- कक्षा 9 वी: 2 मई का पेपर 7 व 3 का 8 मई को होगा - कक्षा11वी: 2 मई का पेपर 9 व 3 का 10 मई को होगा
Bhilwara news : नीट की 4 मई को होने वाली परीक्षा के चलते राज्य स्तरीय समान परीक्षा के तहत होने वाली वार्षिक परीक्षा के समय में आंशिक बदलाव किया गया है। माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के निदेशक सीताराम जाट ने आदेश जारी कर कक्षा 9वी व 11वी के पेपर में कुछ परिवर्तन किया है। कक्षा 9 की प्रथम पारी में 2 मई को होने वाली सामाजिक विज्ञान परीक्षा अब 7 मई को पहली पारी में होगी। 3 मई को स्वास्थ्य शिक्षा का पेपर अब 8 मई को पहली पारी में होगा। इसी प्रकार कक्षा 11वी का 2 मई को होने वाला कृषि रसायन/रसायन विज्ञान/ व्यावसायिक अध्ययन/ इतिहास गृह विज्ञान का पेपर अब 9 मई को पहली पारी में तथा 3 मई को गृह विज्ञान का पेपर 10 मई को सुबह पहली पारी में होगा। एडीपीसी रामेश्वर प्रसाद जीनगर ने बताया कि इन विषयों के अलावा शेष विषयों की परीक्षाएं अपने निर्धारित समय के अनुसार होगी।