गुवारड़ी के पास टायर फैक्ट्री का मामला
Bhilwara news : चित्तौड़गढ़ रोड पर गुवारड़ी के पास स्थित टायर बेस्ड ऑयल फैक्ट्री को बंद करवाकर वायु गुणवत्ता जांची जाएगी। हालांकि इसकी एक बार जांच हो चुकी है, लेकिन लगातार विरोध के बाद राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल (आरपीसीबी) ने फिर जांच करवाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।
आरपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर गुवारडी की क्वालिटी सूटिंग्स प्रा.लि. को बंद करवाकर जांच की जाएगी। एक बार इसकी निरीक्षण रिपोर्ट जयपुर भेज चुके। फैक्ट्री से गैस का गुवारड़ी में कितना प्रभाव हो रहा है, इसकी जांच के लिए गांव व फैक्ट्री में उपकरण लगाकर जांच की थी। अब फैक्ट्री बंद करवाकर सोमवार को उपकरण लगाने के बाद जांच कराएंगे ताकि पता लगा सके कि फैक्ट्री के बंद होने पर आसपास में कितना वायु प्रदूषण रहता है। रिपोर्ट तय करेगी कि फैक्ट्री के संचालन व बंद के दौरान वायु प्रदूषण कितना रहता है, इसकी तुलनात्मक रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
मालूम हो, राजस्थान पत्रिका ने 15 अक्टूबर के अंक में फैक्ट्री से प्रदूषण का आरोप, ग्रामीणों ने दिया धरना, हंगामा शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। उसके बाद मंडल ने टीम भेजकर जांच करवाई थी। ग्रामीण अब भी इसका विरोध कर रहे हैं।