भीलवाड़ा

Bhilwara: अब दूध उबलकर नहीं गिरेगा नीचे…गीजर भी रहेगा सुरक्षित, जानें राकेश जैन की बनाई इस मशीन में क्या है खास

राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के राकेश जैन ने एक ऐसी मशीन बनाई है, जिससे दूध उबल कर अब बाहर नहीं गिरेगा। वहीं, घर में लगा गीजर भी इस तकनीक से सुरक्षित रहेगा। जानें क्या है डबल सेटी गैजेट...

2 min read
Jun 19, 2025
राकेश जैन ने बनाई डबल सेटी गैजेट (फोटो- पत्रिका)

भीलवाड़ा: रसोई में दूध उबल रहा है या बाथरूम में गैस गीजर चल रहा है, अब इसकी अब फिक्र करने की जरूरत नहीं होगी। भीलवाड़ा के सुभाषनगर निवासी राकेश जैन (पाटनी) ने एक ऐसा इलेक्ट्रोनिक गजट बनाया है, जो रसोई घर से लेकर बाथरूम तक उपयोगी उपकरणों के तापमान पर नजर रखेगा।


बता दें कि जैन उदयपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने तकनीकी नवाचार के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए अत्याधुनिक तापमान आधारित ड्यूल सेटी सिस्टम का निर्माण किया है। गैजेट दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान करता है। नवाचार की सबसे बड़ी विशेषता इसकी दोहरी उपयोगिता है।


17 प्रोजेक्ट्स ऑल इंडिया स्तर पर


राकेश जैन अभी तक 31 कॉपीराइट (भारत सरकार अधिनियम 1957), 10 डिज़ाइन पेटेंट और 3 यूटिलिटी पेटेंट प्राप्त कर चुके हैं। उनके 17 प्रोजेक्ट्स ऑल इंडिया स्तर पर प्रकाशित हो चुके हैं। कॉपीराइट उनके डिज़ाइन और सॉटवेयर संबंधी नवाचारों की सुरक्षा करते हैं, जबकि पेटेंट्स उनके तकनीकी अनुसंधान और उपयोगिता में सुधार को मान्यता प्रदान करते हैं।


यूं काम करता है गजट


यह स्मार्ट गैजेट स्लाइड स्विच दो मोड में कार्य करता है। दोनों मोड में डिस्प्ले पैनल करंट टेंपरेचर और यूजर द्वारा सेट किए टेंपरेचर को लगातार दिखाता है। घरों में जब दूध को गर्म किया जाता है तो उसके पूरी तरह से गर्म होने पर गैस को बंद किया जाता है। लेकिन कई बार किसी अन्य कार्य में व्यस्त होने के कारण समय पर गैस बंद नहीं हो पाती। इससे दूध उबल कर बर्तन से बाहर गिर जाता है। यह समस्या लगभग हर घर में आम है। इस नवाचार की मदद से इस समस्या का समाधान हो सकेगा।


तापमान पर नियंत्रण


जैन बताते है कि रसोई में दूध को उबल कर बर्तन से बाहर गिरने से रोकने के लिए गैस नियंत्रक के रूप में तथा बाथरूम में हीटर से सुरक्षा प्रदान करने के लिए ऑटो कट-ऑफ सिस्टम के साथ रसोई में किसी भी चीज को इच्छानुसार एक निश्चित तापमान तक गरम करने में भी गैजेट उपयोगी है। विशेष रूप से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए उपयोगी है। इसे बेहद कम लागत में बनाया जा सकता और आसानी से घर में फिट किया जा सकता है।

Published on:
19 Jun 2025 02:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर