भीलवाड़ा

Bhilwara news : आरपीएसइ: 111 पदों के लिए जिले के 24 केंद्रों पर होगी इओ-आरओ परीक्षा

- 7291 परीक्षार्थी पंजीकृत, 26 जिलों में 23 मार्च को होगा आयोजन

less than 1 minute read
Mar 14, 2025
RPSE: EO-RO exam will be held at 24 centers in the district for 111 posts

Bhilwara news : राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय तथा अधिशासी अधिकारी वर्ग-चतुर्थ परीक्षा-2022 का आयोजन 23 मार्च को 26 जिला मुख्यालय और नगरों पर किया जाएगा। इससे पहले इस परीक्षा का आयोजन 14 मई, 2023 को हुआ था, लेकिन बीकानेर के एक परीक्षा केंद्र में गड़बड़ी के चलते परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था। पूर्व में इस परीक्षा का आयोजन दो पारियों में हुआ था, लेकिन इस बार आयोग परीक्षा का आयोजन एक पारी में ही कर रहा है।

कैमरे में कैद होंगे परीक्षार्थियों के चेहरे

सभी परीक्षार्थियों के चेहरे की स्पष्ट वीडियोग्राफी कराई जाएगी। परीक्षार्थी को आवंटित सीट पर लिखे उसके रोल नंबर की वीडियोग्राफी भी होगी। जो अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे हैं, उनकी खाली सीट पर लिखे उनके रोल नंबर की भी वीडियोग्राफी होगी।

इन जिलों में होगी परीक्षा

इस बार परीक्षा का आयोजन भीलवाड़ा, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, चूरू, दौसा, धौलपुर, डीडवाना-कुचामन, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, जोधपुर, कोटा, नागौर, पाली, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, श्रीगंगानगर, टोंक व उदयपुर जिले में किया जा रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारी शिव शर्मा ने बताया कि इओ और आरओ परीक्षा-2022 का आयोजन 23 मार्च को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगा। इसके लिए जिले में 24 केंद्रों पर 7 हजार 291 परीक्षार्थियों को पंजीकृत हुए है। 120 अंकों के इस पेपर में कुल 120 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। भाग अ 80, जबकि भाग ब 40 अंकों का होगा।

Published on:
14 Mar 2025 04:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर