अब मार्च में बजट लैप्स होने का खतरा
bhilwara news : सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की लापरवाही का खमियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ सकता है। यूनिफॉर्म सिलाई की राशि विद्यार्थियों के खाते में जमा नहीं हुई है। जिसे 31 मार्च तक जमा नहीं किया गया तो वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर बजट लैप्स हो सकता है। मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफार्म योजना वर्ष 2023-24 के वंचित रहे कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को यूनिफार्म सिलाई की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में जमा करानी है। शिक्षा विभाग के वित्तीय सलाहकार बार-बार संयुक्त निदेशकों एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को स्मरण पत्र भी भेज रहे हैं। इसके बाद भी शत-प्रतिशत विद्यार्थियों को राशि का भुगतान नहीं किया गया है। शिक्षा विभाग ने 7 अक्टूबर 2024 एवं 10 दिसंबर 2024 को शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर विद्यार्थियों की यूनिफॉर्म की सिलाई की राशि 200 रुपए प्रति विद्यार्थी के हिसाब से उनके खाते में डीबीटी करने के निर्देश दिए। इसके बाद भी शाला प्रधानों ने कई विद्यार्थियों की राशि अभी तक जमा नहीं कराई। अब यह राशि 15 फरवरी तक डीबीटी करने के पुन: निर्देश दिए गए है।