भीलवाड़ा

Bhilwara news : विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका में लिखें साफ उत्तर, शब्द सीमा का रखें ध्यान

आरबीएसई दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 6 मार्च से शुरू होने वाली

less than 1 minute read
Feb 17, 2025
Students should write clear answers in the answer sheet and keep the word limit in mind

Bhilwara news : आरबीएसई दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 6 मार्च से शुरू होने वाली है। परीक्षा को लेकर विद्यार्थी तैयारियों में जुटे हैं। परीक्षा में विषयवार अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए उत्तर लिखने का तरीका भी अहम होता है। कॉपी में सटीक और स्पष्ट उत्तर लेखन से विद्यार्थियों को ज्यादा अंक मिलते हैं। परीक्षा के 3 घंटे 15 मिनट अंक प्राप्त के लिए अहम होते हैं। परीक्षार्थी सवा तीन घंटे में एकाग्र होकर कार्य करता है तो निश्चय ही अच्छे अंक मिलते हैं।

वरिष्ठ अध्यापक कमल किशोर शर्मा का कहना है कि कॉपी में प्रश्नों के उत्तर स्पष्ट लिखने चाहिए। जहां जरूरत हो वहां प्रमुख बिंदुओं को अंडरलाइन अथवा इनवर्टेड कॉमा में लिखें। ज्यादा कांट-छांट से मूल विषय से भटकाव होता है। मूल्यांकनकर्ता इससे प्रभावित नहीं होते हैं। यह कम अंक मिलने के कारणों में शामिल है।

शब्द सीमा का रखें ध्यान

वरिष्ठ अध्यापक शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए परीक्षा में शब्द सीमा का ध्यान रखना सबसे अहम हैं। पेपर पढ़ने के बाद विद्यार्थियों को प्रश्न का उत्तर सटीक और तय शब्द सीमा में लिखना चाहिए। उत्तर लिखते समय बेतुके बिंदुओं और अनावश्यक विस्तार से बचें।

यह करें अच्छे अंक के लिए

  • जरूरत के अनुसार डायग्राम बनाएं ।
  • प्रश्न के अनुसार सटीक उत्तर लिखें ।
  • अनर्थक शब्दों का प्रयोग नहीं करें ।
  • कॉपी में विषयानुकूल ही उत्तर दें।
  • पेपर में प्रश्न को समझकर उत्तर लिखें ।
  • परीक्षा के दौरान घबराहट व तनाव नहीं रखें
Published on:
17 Feb 2025 08:46 am
Also Read
View All

अगली खबर