विद्यार्थियों को कम्प्यूटर विज्ञान ऐच्छिक विषय के रूप में पढ़ने की मिलेगी सुविधा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने जारी की सूची, भीलवाड़ा के 24 विद्यालय शामिल
Bhilwara news : प्रदेश में नए सत्र में विद्यार्थियों को कम्प्यूटर विज्ञान ऐच्छिक विषय के रूप में पढ़ने की सुविधा मिलेगी। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के 591 राजकीय विद्यालयों में नए सत्र में इसके संचालन को मंजूरी दी है। इनमें प्रदेश के महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूलों में भी ऐच्छिक विषय के रूप में कम्प्यूटर विज्ञान ले सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर सीताराम जाट ने आदेश जारी किए है। आदेश के अनुसार प्रदेश के हर जिला मुख्यालय के एक-एक बालिका स्कूल और हर पंचायत समिति के एक-एक विद्यालय में कम्प्यूटर विज्ञान विषय संचालित किया जाएगा। इनमें भीलवाड़ा जिले की 24 विद्यालय शामिल है। इससे इन विद्यालय में कम्प्यूटर विषय में बालकों को एच्छिक विषय के रूप में कम्प्यूटर विषय चयन करने का अवसर मिलेगा। इससे छात्र कम्प्यूटर विषय में अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। साथ ही आगे भी उनको डिग्री करने में सुविधा मिलेगी।
प्रदेश में सबसे ज्यादा 72 स्कूलों को जयपुर जिले में मंजूरी दी गई है। इसके बाद नागौर में 46, अलवर में 44, दौसा में 31, पाली में 28, हनुमानगढ़ व भरतपुर में 27-27, अजमेर में 26, भीलवाड़ा में 24, सवाई माधोपुर में 22, बाड़मेर, कोटा व टोंक में 18-18, झालावाड़ व बारां में 17-17, श्रीगंगानगर, जालौर व चूरू में 14-14, जोधपुर के 13, करौली, सीकर व बीकानेर में 12-12, उदयपुर व चितौडग़ढ़ में 11-11, झुंझुनूं में 10, राजसमंद, सिरोही व बूंदी में 8-8, जैसलमेर में 7, बांसवाड़ा में 6, प्रतापगढ़ में 3, धौलपुर व डूंगरपुर में 2-2 राजकीय विद्यालयों में कम्प्यूटर विज्ञान पढ़ने की सुविधा मिलेगी।
एडीपीसी डॉ. रामेश्वर जीनगर ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में 24 विद्यालय को शामिल किया गया है। इनमें बापूनगर बालिका, पुर बालिका, प्रताप नगर, सुभाष नगर, पुर राजेंद्र मार्ग स्कूले शहर की शामिल है।