भीलवाड़ा

राजस्थान के इन जिलों में कम हुए सरस दूध के दाम, इतने रुपए हुआ सस्ता, देख लीजिए नई रेट लिस्ट

भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने पहली बार सरस पाश्चराइज्ड दूध पैक की दरों को 2 से 5 रुपए प्रति लीटर की दर से कम किया है।

less than 1 minute read

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने पहली बार सरस पाश्चराइज्ड दूध पैक की दरों को 2 से 5 रुपए प्रति लीटर की दर से कम किया है। डेयरी के इस निर्णय से आम उपभोक्ताओं के साथ भीलवाड़ा शहर, ग्रामीण, राजसमंद जिले तथा शिवपुरी क्षेत्र को लोगों को लाभ होगा। यह नई दरें सोमवार से लागू हो जाएगी।

भीलवाड़ा डेयरी के प्रबन्ध संचालक बीके पाठक ने बताया कि दूध की दरों में 2 रुपए प्रतिलीटर से लेकर 5 रुपए प्रति लीटर की दर कम की है। घोषणा के अनुसार सरस फुल क्रीम (गोल्ड) 6 लीटर 62 रुपए प्रतिलीटर के स्थान पर 60 रुपए प्रतिलीटर, सरस टोण्ड पैक दूध 6 लीटर 48 रुपए प्रतिलीटर के स्थान पर 46 रुपए लीटर, सरस डबल टोण्ड 500 एमएल 40 रुपए के स्थान पर 36 रुपए प्रतिलीटर, सरस डबल टोंड 6 लीटर 39 रुपए प्रतिलीटर के स्थान पर 34 रुपए प्रतिलीटर, सरस डबल टोंड 200 एमएल 40 रुपए के स्थान पर 35 रुपए प्रतिलीटर की गई है।

अन्य सरस पैक्ड दूध की दरें यथावत रहेगी। पाठक ने बताया कि दुग्ध की दरें कम होने से आम उपभोक्ताओं के अतिरिक्त हलवाई, क्रेटर्स, होटल, रेस्टोरेंट आदि व्यवसायी को गुणवत्ता युक्त सरस दूध उपलब्ध हो सकेगा।

Updated on:
15 Sept 2024 06:08 pm
Published on:
15 Sept 2024 05:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर