भीलवाड़ा

बालाजी मंदिर में नौका विहार महोत्सव 3 को

- नाव मनोरथ व बर्फानी श्रृंगार को लेकर चर्चा

less than 1 minute read
May 24, 2025
Boating festival at Balaji temple on 3rd

वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथ मंदिर की तर्ज पर बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मंदिर में नौका विहार, नाव मनोरथ व बर्फानी बाबा के श्रृंगार को लेकर बैठक हुई।

पुजारी पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि मंदिर में बर्फानी श्रृंगार व नाव मनोरथ के साथ जलविहार महोत्सव ठाट बाट से मनाने के लिए जगदीश मानसिंहका व अनिल मानसिंहका के निर्देशन में बैठक हुई। महोत्सव ज्येष्ठ शुक्ला अष्टमी 3 जून को शाम 6 से रात 11 बजे तक मनाने का निर्णय लिया। इस समय ज्येष्ठ माह एवं रोहिणी तपन काल भी रहेगा। शुभ मुहूर्त में श्रीराम दरबार के समक्ष यमुना भाव से जलाशय का निर्माण कराया जाकर पवित्र नदियों का जल अधिवासित कर इसे भरा जाएगा। उत्सव के दिन हनुमानजी के बाबा बर्फानी की तर्ज पर बर्फ में विराजित दर्शन, श्रीराम दरबार का धवल श्रृंगार कर सुगंधित पुष्पों से सुसज्जित कर नौका में लड्डू गोपाल को विराजित किया। पूजन के बाद जल विहार होगा, जो शाम 6 से रात 11 बजे तक चलेगा। इसी क्रम में हनुमानजी को 2100 किलो आम का भोग धरा कर आम रस बना भक्तों में प्रसाद वितरण किया जाएगा। बैठक में नाथूराम अग्रवाल, अंकित सूरिया, किशन बंसल, सुभाष गाड़ोदिया, सुनील भारद्वाज, चितवन व्यास, विजय रामावत, शिव कौशिक आदि मौजूद रहे।

Published on:
24 May 2025 09:51 am
Also Read
View All

अगली खबर