भीलवाड़ा

सीए छात्रों को मिलेगा आर्थिक संबल, आईसीएआई ने बढ़ाई छात्रवृत्तियां

आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को मिलेगा फायदा

2 min read
Jul 19, 2025
CA students will get financial support, ICAI increased scholarships

चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बनने का सपना देख रहे आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान (आईसीएआई) ने ऐसे छात्रों को सहयोग देने के लिए छात्रवृत्ति योजना में वृद्धि करने का निर्णय किया है। इस निर्णय से हजारों छात्रों को आर्थिक संबंल मिलेगा और वे बिना किसी वित्तीय बाधा के अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे।

भीलवाड़ा शाखा अध्यक्ष सीए आलोक सोमानी ने बताया कि आईसीएआई के अनुसार अब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की राशि में बढ़ोतरी की गई है। साथ ही पात्रता की शर्तों को भी थोड़ा लचीला बनाया गया है, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकें।

कौन उठा सकेगा लाभ

वे विद्यार्थी जो आईसीएआई के फाउंडेशन, इंटरमीडिएट या फाइनल कोर्स में पंजीकृत हैं और जिनकी पारिवारिक आय एक निश्चित सीमा से कम है, वे इस योजना के तहत छात्रवृत्ति के पात्र होंगे। इन श्रेणियों में प्रतिमाह सहायता प्रदान की जाएगी।

यह मिलेगी छात्रवृति

  • - आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में चयनित होने पर 1500 रुपए प्रतिमाह की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  • - इंटरमीडिएट स्तर पर मिलने वाली मेरिट अवार्ड राशि 2500 से बढ़ाकर 5000 रुपए प्रतिमाह कर दी गई है।
  • - सीए फाइनल छात्रों को मिलने वाली मेरिट अवार्ड राशि 2000 से बढ़ाकर 4000 रुपए प्रतिमाह तक छात्रवृत्ति मिलेगी।
  • - आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को 1500 से बढ़ाकर 2500 रुपए प्रतिमाह तक आर्थिक सहयोग मिलेगा।

ऑनलाइन आवेदन की सुविधा

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। छात्र आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निर्धारित फॉर्म भर आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं।

उद्देश्य: शिक्षा में समानता और अवसर

आईसीएआई का मानना है कि कोई भी छात्र केवल आर्थिक अभाव के कारण शिक्षा से वंचित न रहे। इस निर्णय से समाज के कमजोर वर्गों को सीए जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में भाग लेने और भविष्य संवारने का अवसर मिलेगा। संस्थान की इस पहल की सराहना छात्रों और अभिभावकों की ओर से की जा रही है। यह कदम छात्रों को न केवल आर्थिक संबल देगा बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ाएगा।

"वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे" पर सेमिनार

भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान की भीलवाड़ा शाखा की ओर से प्रोफेशनल स्किल्स एनरिचमेंट कमेटी के तत्वावधान में "वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे" पर शनिवार को एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन पटेल नगर स्थित आईसीएआई भवन पर किया गया। सचिव अक्षय सोडानी ने बताया कि सेमिनार में दो तकनीकी सत्र आयोजित किए गए। इसके मुख्य वक्ता सीए आलोक पलोड़ तथा पुनीत कुमार मेहता थे।

Published on:
19 Jul 2025 09:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर