सीबीएसई से जुड़े 10वीं क्लास के बच्चों के लिए बड़ी खबर
सीबीएसई से जुड़े 10वीं क्लास के बच्चों के लिए बड़ी खबर है। अगले साल यानी 2026 से सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा दो बार आयोजित करेगा। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने दी। बोर्ड की घोषणा के अनुसार पहली परीक्षा फरवरी में होगी। इसका परीणाम अप्रेल में आएगा। दूसरी बार परीक्षा मई के महीने में होगी। इसके नतीजे जून में घोषित किए जाएंगे। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि छात्रों को एक और मौका दिया जा सके। दूसरी परीक्षा को छात्र दो भाषा में से किसी एक भाषा में तीन विषय के लिए दे सकते हैं। संयम भारद्वाज के अनुसार कक्षा 10वीं के छात्रों को बोर्ड परीक्षा के पहले चरण में उपस्थित होना जरूरी है। दूसरा चरण ऑप्शनल है। हालांकि छात्र दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होकर अपने नंबर को बढ़ा सकते हैं। यह छात्रों के लिए एक अच्छा मौका है कि एकेडमिक ईयर के अंदर की छात्र अपने नंबर को इंप्रूव कर सकते हैं। वहीं सीबीएसई 2026 के लिए आंतरिक मूल्यांकन सिर्फ एक बार ही आयोजित होगा।