भीलवाड़ा

9 वीं व 11वीं की समान वार्षिक परीक्षा 24 से

65 हजार से अधिक विद्यार्थी देंगे परीक्षा

less than 1 minute read
Apr 19, 2025
Common annual examination for 9th and 11th from 24th

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 9 वीं व 11वीं की समान वार्षिक परीक्षा 2024-25 की नई समय सारणी जारी कर दी है। परीक्षाएं 24 अप्रेल से 8 मई तक होगी। पेपर भी शुक्रवार शाम को लेबर कॉलोनी स्थित विद्यालय में पहुंच गए हैं। इनकाे जल्द ही स्कूलों के पास स्थित पुलिस थानों में रखवाया जाएगा। दोनों कक्षाओं में 65 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षाएं देंगे।

कक्षा 9 वीं

  • 24 अप्रेल गुरुवार दूसरी पारी सूचना व प्रौद्योगिकी एवं अध्यवसाय
  • 25 अप्रेल शुक्रवार दूसरी पारी राजस्थानी की शौर्य परंपरा
  • 26 अप्रेल शनिवार दूसरी पारी अंग्रेजी
  • 28 अप्रेल सोमवार पहली पारी विज्ञान
  • 30 अप्रेल बुधवार पहली पारी हिंदी
  • 01 मई गुरुवार पहली पारी सामाजिक विज्ञान
  • 02 मई शुक्रवार पहली पारी स्वास्थ्य शिक्षा
  • 03 मई शनिवार पहली पारी पंजाबी / संस्कृत / उर्दू / सिंधी
  • 05 मई सोमवार पहली पारी गणित

कक्षा 11वी

  • 24 अप्रेल गुरुवार दूसरी आज़ादी के बाद का भारतीय इतिहास
  • 25 अप्रेल शुक्रवार दूसरी कृषि जीव विज्ञान/जीव विज्ञान / राजनीति विज्ञान /टंकण- अंग्रेजी
  • 26 अप्रेल शनिवार दूसरी अंग्रेज़ी अनिवार्य
  • 28 अप्रेल सोमवार पहली हिंदी
  • 28 अप्रेल सोमवार दूसरी अर्थशास्त्र
  • 30 अप्रेल बुधवार पहली हिन्दी साहित्य/उर्दू साहित्य/सिन्धी साहित्य/भौतिक विज्ञान/
  • लेखाशास्त्र/पंजाबी साहित्य/राजस्थानी साहित्य
  • 30 अप्रेल बुधवार दूसरी लोक प्रशासन
  • 01 मई गुरुवार पहली कृपि रसायन / रसायन विज्ञान/व्यावसायिक अध्ययन / इतिहास
  • 02 मई शुक्रवार पहली गृह विज्ञान
  • 03 मई शनिवार पहली ऐच्छिक गणित
  • 03 मई शनिवार दूसरी भूगोल
  • 05 मई सोमवार पहली संस्कृत साहित्य / कृषि विज्ञान
  • 05 मई सोमवार दूसरी चित्रकला / टंकण- हिन्दी
  • 06 मई मंगलवार पहली समाजशास्त्र
  • 07 मई बुधवार पहली कंप्यूटर विज्ञान
  • 08 मई गुरुवार पहली अंग्रेज़ी साहित्य
Published on:
19 Apr 2025 11:05 am
Also Read
View All

अगली खबर