- परीक्षा पेपर थाने पहुंचाएं, नकल रोकने के लिए उड़न दस्तों का गठन
भीलवाड़ा जिले में बोर्ड परीक्षा के बाद सरकारी स्कूलों में 9वीं और 11वीं कक्षाओं की एक समान वार्षिक परीक्षाएं 24 अप्रेल से एक साथ शुरू होगी। यह परीक्षा 8 मई तक चलेगी। परीक्षा में कक्षा 9वी में 44584 तथा 11वी में 27 हजार 16 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
राज्य स्तरीय समान परीक्षा योजना के परीक्षा प्रभारी व लेबर स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक जैथलिया ने बताया कि राज्य स्तरीय के तहत होने वाली परीक्षाओं का कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया। टाइम टेबल के अनुसार विषयवार परीक्षा दो पारियों में होगी। प्रथम पारी सुबह 7.45 से 11 बजे तथा द्वितीय पारी 11.30 से दोपहर 2.45 बजे तक होगी। कम विद्यार्थियों की संख्या वाले चुनिंदा विषयों का लिखित परीक्षा स्कूल खुद के स्तर पर करवा सकेंगे। परीक्षा तिथि से एक दिन पूर्व प्रश्न पत्र पीईईओ स्तर पर पहुंचेंगे। नकल रोकने के लिए प्रश्न-पत्रों की पुख्ता सुरक्षा की जाएगी। दोनों कक्षाओं में भीलवाड़ा जिले से करीब 71 हजार 600 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
11वीं कक्षा की परीक्षा समय-सारिणी
9वीं कक्षा की परीक्षा समय सारिणी