हरियालो राजस्थान के तहत लगाए जाएंगे पौधे
भीलवाड़ा जिला कलक्टर जसमीतसिंह संधू ने शिक्षा विभाग को इस बार 15 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया है। इसे लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने 14 ही ब्लाॅक मुख्य शिक्षा अधिकारी को अपने लक्ष्य आंवटित कर दिए हैं। जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गत 1 मई को हुई बैठक में जिले में कुल 31 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इनमें से 15 लाख का लक्ष्य केवल शिक्षा विभाग को दिया गया है। पौधे हरियालो राजस्थान के तहत लगाए जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी ब्लाक शिक्षा अधिकारी से 15 मई तक पौधों की व्यवस्था व गढ्ढे खुदवाने के निर्देश दिए हैं।
इनको मिला लक्ष्य
जिला शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कोटड़ी 90 हजार, बदनोर 95 हजार, बनेड़ा, बिजौलिया, करेड़ा, जहाजपुर. हुरडा, मांडल, मांडलगढ़, रायपुर, सहाडा में 1.5-1.5 लाख, आसींद को 1.15 लाख, शाहपुरा में 1.20 लाख तथा सुवाणा में 1.35 लाख पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं।