इंजीनियरिंग वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले हुआ खेल, समाज और परिवार का संगम
इंजीनियरिंग वेलफेयर सोसायटी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय खेल महोत्सव ईडब्ल्यूएस स्पोर्ट्स–2025 का समापन एक निजी विद्यालय के स्पोर्ट्स क्लब में हुआ। अध्यक्ष अनूप कुमार सोमानी के नेतृत्व में यह आयोजन खेल, समाज और परिवार के अनूठे संगम का प्रतीक बना। सुबह 8 बजे से फाइनल मुकाबले शुरू हुए। इसमें खिलाड़ियों ने जोश, जुनून और प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ भाग लिया। समापन समारोह में वरिष्ठ इंजीनियर दिलीप सिंह भदोरिया, एस.के. सुराणा, संजीव लोढ़ा, राजीव मेहता, अनिल व्यास, आशुतोष सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे। तीन दिन तक चले इस खेल महोत्सव ने न सिर्फ खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना जगाई, बल्कि परिवारों और समाज को भी जोड़ने का काम किया। इस खेल के माध्यम से एक संदेश दिया गया कि जो खेलता है, वह खिलता है… और जो मिलकर खेलता है, वह दिल जीतता है।
यह रहे विजेता
टेबल टेनिस : संजीव, संध्या और रेयांश चैंपियन। पुरुष वर्ग में संजीव लोढ़ा। महिला वर्ग में संध्या मेहता। तथा बालक वर्ग में रेयांश अग्रवाल विजेता रहे। बैडमिंटन में मिहिका और मंगल सिंह ने बाजी मारी। पुरुष वर्ग में मंगल सिंह राठौर। महिला वर्ग में मिहिका मेलाना तथा बालक वर्ग में अक्षत अंचारा विजेता रहे।
इसी प्रकार शतरंज व कैरम में रणनीति और कौशल का प्रदर्शन अच्छा रहा। शतरंज पुरुष वर्ग में गौरव चतुर्वेदी। शतरंज महिला वर्ग में रिनी बागरेचा तथा बालक वर्ग में मोलिक जैन विजेता रहा। कैरम पुरुष वर्ग में मुकेश गुप्ता व महिला वर्ग में रिनी बागरेचा विजेता रही।