भीलवाड़ा

जिंदल के अवैध ब्लास्टिंग के विरोध में लापिया पाइंट पर किसानो का धरना

शिकायत के बाद कलक्टर ने बनाई कमेटी, जांच ठंडे बस्ते में

less than 1 minute read
Jul 03, 2025
Farmers protest at Lapiya Point against illegal blasting by Jindal

भीलवाड़ा जिले के बनेडा तहसील के जालिया गांव में जिंदल सां लिमिटेड की ओर से की जा रही अवैध ब्लास्टिंग के विरोध में गांव के किसानों ने एक बार फिर से धरना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत करने व जिला कलक्टर की ओर से कमेटी का गठन करने के बाद भी खनिज विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इसके चलते जिंदल रोजाना अवैध ब्लास्टिंग कर रहा है। जालिया के लोगों का कहना है कि यह धरना बुधवार को तेज बारिश के बाद भी दिया गया। आरोप है कि अवैध ब्लास्टिंग को लेकर पिछले साल लगातार 205 दिन तक धरना देने के बाद जिला प्रशासन के सहयोग से एक समझौता हुआ था. लेकिन उसकी पालना नहीं की जा रही हैं। इसे लेकर गत दिनों भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल को भी ज्ञापन दिया था। लेकिन ग्रामीणों को न्याय नहीं मिल रहा है। किसानों का कहना है कि जिंदल की ब्लास्टिंग से पत्थर उछलकर उनके घरों तक आ रहे हैं। किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं। लापिया के कन्हैयालाल माली ने बताया कि जिंदल न्यायालय की रोक के बावजूद अवैध ब्लास्टिंग कर रहा है।

Published on:
03 Jul 2025 08:36 am
Also Read
View All

अगली खबर