शिकायत के बाद कलक्टर ने बनाई कमेटी, जांच ठंडे बस्ते में
भीलवाड़ा जिले के बनेडा तहसील के जालिया गांव में जिंदल सां लिमिटेड की ओर से की जा रही अवैध ब्लास्टिंग के विरोध में गांव के किसानों ने एक बार फिर से धरना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत करने व जिला कलक्टर की ओर से कमेटी का गठन करने के बाद भी खनिज विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इसके चलते जिंदल रोजाना अवैध ब्लास्टिंग कर रहा है। जालिया के लोगों का कहना है कि यह धरना बुधवार को तेज बारिश के बाद भी दिया गया। आरोप है कि अवैध ब्लास्टिंग को लेकर पिछले साल लगातार 205 दिन तक धरना देने के बाद जिला प्रशासन के सहयोग से एक समझौता हुआ था. लेकिन उसकी पालना नहीं की जा रही हैं। इसे लेकर गत दिनों भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल को भी ज्ञापन दिया था। लेकिन ग्रामीणों को न्याय नहीं मिल रहा है। किसानों का कहना है कि जिंदल की ब्लास्टिंग से पत्थर उछलकर उनके घरों तक आ रहे हैं। किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं। लापिया के कन्हैयालाल माली ने बताया कि जिंदल न्यायालय की रोक के बावजूद अवैध ब्लास्टिंग कर रहा है।