- गंगानगर में सक्रिय गिरोह ने पांच हजार को बनाया शिकार, 21 करोड़ की हुई ठगी - भीलवाड़ा में भी व्यापारियों को बनाया शिकार, ऐप के जरिए करवाते निवेश
सुरेश जैन
फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर भीलवाड़ा ही नहीं देश में धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं। फॉरेक्स ट्रेडिंग में न केवल आम लोग, बल्कि समझदार व्यापारी वर्ग भी शिकार हो रहे। क्रिप्टो करेंसी और फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह ने नया जाल बिछाया है। इससे निवेशकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा। हवाला के डिजिटल रूप में ठग फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश करवा रहे। हर माह मुनाफे का लालच देकर धन ऐंठ रहे। प्रदेश के भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर समेत प्रदेश के कई जिलों और देश में गिरोह काम कर रहा है।
व्यापारी व धनी वर्ग निशाना
व्यापारियों के साथ एआइ आधारित फॉरेक्स ट्रेडिंग का झांसा देकर मोटे मुनाफे का वादा किया जाता है। भीलवाड़ा के एक व्यापारी से 20 लाख का निवेश करवा पूरी राशि हजम कर ली। इसमें अधिक मासिक रिटर्न का लालच देकर व्यापारी को फंसाया गया। केवल फर्जी ऐप पर हर माह 5-10 प्रतिशत मासिक आय दिखाई जाती है, लेकिन पैसे वापस लेने के नाम पर देश से बाहर अमरीका के खाते में राशि डालने की बात कर बहाने करते हैं। इस तरीके से निवेश करवा कर अंत में राशि वापस नहीं दी जा रही। क्योंकि विदेशों में बैंक खाता खुलवाने के लिए वहां का नागरिक होना जरूरी है। जो भारतीयों के लिए संभव नहीं है।
धोखाधड़ी के तरीके
धोखाधड़ी के मामले
बरतनी होगी सावधानी
देश में फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम से आमजन धोखाधड़ी हो रही है। ऐसे में केवल आरबीआई और एसबीआई की ओर से मान्यता प्राप्त प्लेटफॉर्म का उपयोग करना चाहिए। निवेश से पहले प्लेटफॉर्म की प्रामाणिकता की जांच करें।
- सीए सोनेश काबरा, साइबर लॉ एक्सपर्ट