सोने के दामों में कमी ने शादियों की खुशियों को दोगुना कर दिया है
Bhilwara news : सोने के दामों में कमी ने शादियों की खुशियों को दोगुना कर दिया है। इस दौरान विभिन्न ऑफर भी दिया जा रहा है। कई तरह की डिजाइनदार सोने की ज्वैलरी बाजार में उपलब्ध है। दूल्हा-दुल्हन के लिए अलग-अलग डिजाइन की चेन, अंगूठी व अन्य नक्काशी किए आभूषण उपलब्ध हैं। शादियों के लिए सोने के गहनों की खरीदी पिछले 15 दिनों में 5 प्रतिशत तक बढ़ी है। गोल्ड में मंदी और खरीदी में बढ़ोतरी का प्रतिशत लगभग बराबर है। लोग अब शादी-विवाह में ज्वैलरी भी अलग-अलग पहनने लगे हैं। जैसे विवाह के दिन अलग और उससे पहले रिसेप्शन में अलग। इन दिनों रिसेप्शन के लिए गोल्ड फ्यूजन ज्वैलरी की खरीदी जोरों पर है। वेडिंग के लिए रानीहार जैसी गोल्ड ज्वैलरी को भी खूब खरीदा जा रहा है।
गोल्ड चोकर और रानी हार की खरीदी
शादी के मुख्य दिन यानी फेरों के लिए दुल्हन के लिए गोल्ड रानी हार और चोकर जैसी शुद्ध सोने की ज्वैलरी ही पसंद है। सिर्फ एक दिन के लिए दुल्हन के शृंगार के लिए गोल्ड की स्पेशल ज्वैलरी की खरीदी की जा रही है। शादियों में अलग-अलग रस्में होती हैं। इन रस्मों में भी लोग आर्टिफिशियल के स्थान पर गोल्ड की ज्वैलरी खरीद रहे हैं। ज्वैलरी में सोने के साथ हीरों की सुंदरता को अलग-अलग कारीगरी में डिमांड के अनुसार तैयार किया गया है। सोने के दाम 10 ग्राम के 77 हजार बताए जा रहे हैं। एक पखवाड़े पहले सोने के दाम 84 हजार से अधिक थे।