- विशेष टीम ने ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई - विभाग ने आमजन से की योग्य चिकित्सकों से परामर्श की अपील
भीलवाड़ा शहर में हरणी महादेव रोड पर तेजसिंह सर्किल के समीप अवैध रूप से चल रहे झोलाछाप के आयुर्वेदिक दवाखाने को शनिवार सुबह स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों ने हटवा दिया। राजस्थान पत्रिका के शनिवार के अंक में झोलाछाप का अवैध आयुर्वेदिक दवाखाना, शर्तिया इलाज का कर रहे दावा, महकमा नहीं दे रहा ध्यान शीर्षक से समाचार प्रकाशित होने के बाद स्वस्थ्य महकमे की नींद टूटी। खबर पर संज्ञान लेते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच अवैध आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी क्लीनिक पर ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की। जांच में पाया गया कि यह झोलाछाप क्लीनिक बिना किसी वैध पंजीयन और चिकित्सकीय योग्यता के संचालित किया जा रहा था, जिसमें संतानहीनता व गंभीर रोगों के शर्तिया इलाज का झूठा दावा कर आमजन को गुमराह किया जा रहा था। सीएमएचओ डॉ. सीपी. गोस्वामी के निर्देश पर जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी मनीष कुमार मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने क्लीनिक को तत्काल वहां से हटवाया।
कंट्रोल रूम में दे सूचना
सीएमएचओ डॉ. गोस्वामी ने बताया कि यदि जिले में कहीं भी ऐसा अवैध क्लीनिक संचालित हो रहा है तो आमजन जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम नंबर 01482-232643 पर सूचना दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। विभाग ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर केवल पंजीकृत और योग्य चिकित्सकों से ही परामर्श लें, ताकि अनावश्यक खतरे से बचा जा सके।