भीलवाड़ा

Illegal Mining: भीलवाड़ा में मिट्टी और अभ्रक का अवैध खनन, तहसीलदार ने दौड़ाकर ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ा

Illegal Mining: भीलवाड़ा में मिट्टी के साथ-साथ अभ्रक का भी अवैध खनन किया जा रहा है। तहसीलदार ने मिट्टी से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रालियों को जब्त किया है।

2 min read
Jun 13, 2025
खनन करते हुए तहसीलदार ने पकड़ा (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

भीलवाड़ा जिले के मांडल कस्बे में स्थित प्रदेश के ए श्रेणी के सबसे बड़े तालाब में मिट्टी के साथ अभ्रक का भी अवैध खनन हो रहा है। प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई के दौरान तालाब से अभ्रक निकालने के उपकरण जब्त किए हैं। वहीं, अवैध मिट्टी से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी जब्त कर उन्हें मांडल थाना पुलिस को सुपुर्द किया।


इस कार्रवाई से पहले ही सूचना मिलने पर तालाब में मिट्टी खोदने में लगी जेसीबी को हटा दिया गया। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका में गुरुवार के अंक में मांडल तालाब में धड़ल्ले से हो रहा मिट्टी का अवैध दोहन शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसे उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार सुमन गुर्जर को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।


ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त


तहसीलदार सुमन गुर्जर के नेतृत्व में गठित दल ने गुरुवार सुबह भीलवाड़ा मार्ग पर मांडल तालाब से अवैध मिट्टी ले जाते दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर पुलिस को सौंपा। अलसुबह कीरखेड़ा मार्ग पर ट्रैक्टर तेज गति से दौड़ रहे थे। प्रशासन की कार्रवाई को देख सब गायब हो गए। नायब तहसीलदार लक्ष्मीलाल शर्मा, गिरदावर दुर्गेश तेली और पटवारी प्रमोद कुमार ने तालाब के पेटा क्षेत्र में हो रहे अवैध मिट्टी दोहन का मौका निरीक्षण किया। मौके पर कोई भी वाहन नहीं मिला, लेकिन मिट्टी खनन के ताजा निशान मिले हैं।


ट्रैक्टर चालक को जेल भेजा


जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता जगदीश डांगी की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक मेजा रोड निवासी ओमप्रकाश तेली ( 25 ) और बंशीलाल भील ( 35 ) को शांतिभंग में गिरफ्तार कर उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया।


अभ्रक का भी अवैध खनन


दल को पेटा कास्त क्षेत्र में कई गड्ढे में अभ्रक का खनन भी मिला। प्रशासन के वाहन को देखकर वहां काम कर रहे श्रमिक अपने औजार छोड़कर भाग निकले। दल ने मौके से गेती, तगारी, पावडा, सरिए और हथोड़े जब्त किए हैं। प्रशासन की टीम के निकलने के कुछ समय बाद ही वहां फिर से खनन शुरू हो गया था।


कलेक्टर और एसपी से शिकायत


जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू और पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने गत 28 फरवरी को मांडल थाने में शांति समिति की बैठक ली थी। इसमें लोगों ने मांडल तालाब और चारागाह जमीन से अवैध मिट्टी खनन की शिकायत दर्ज करवाई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से अवैध खनन करने वालों के हौसले बुलंद हो रहे थे।

Published on:
13 Jun 2025 10:22 am
Also Read
View All

अगली खबर