हिंदू शास्त्रों पर पूछे जाएंगे सवाल
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय देश में पहली बार भारतीय ज्ञान परंपरा ऑलंपियाड का आयोजन कर रहा है। हिंदू शास्त्र, वास्तु कला, संगीत कला और भारतीय दर्शन से संबंधित ज्ञान की वृद्धि और प्रचार प्रसार के उद्देश्य से प्रस्तावित ऑलंपियाड ऑनलाइन होगा। इसमें प्रदेश के विद्यार्थियों की सहभागिता के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी शिक्षा अधिकारियों व सरकारी व निजी स्कूलों के संस्था प्रधानों को पत्र जारी किया है। गुणवत्ता एवं प्रशिक्षण की ओर से जारी पत्र में प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूलों को ऑलंपियाड का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करते हुए कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को उसमें सहभागी बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
रामायण, महाभारत का ज्ञान आएगा काम
ऑलंपियाड के तहत वेद, उपनिषद, रामायण, गीता, महाभारत, ऋषि परंपरा, भारतीय दर्शन-चिंतन, योग, आयुर्वेद, ज्योतिष, वास्तुशास्त्र, भारतीय गणित, अध्यात्म और आधुनिक विज्ञान जैसे विषयों को समाहित करते हुए एक पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। प्रतियोगिता में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के साथ-साथ व्यायात्मक उत्तरों को भी शामिल किया जाएगा। ओलंपियाड में देशभर के विद्यालयों, गुरुकुलों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी सहभागी हो सकेंगे।