बरसात में दिखते नहीं ढक्कन, बाइक सवार रोज गिरते हैं सीवरेज उफनी, सड़कें बदबूदार, अधिकारी लापता
भीलवाड़ा शहर के प्रमुख सांगानेर रोड पर सीवरेज के ढक्कन सड़क सतह से करीब 9 इंच नीचे धंस चुके हैं। इससे बरसात के मौसम में वाहन चालकों के गिरने का गंभीर खतरा बना हुआ है। कई स्थानों पर तो ढक्कन खुले पड़े हैं, जिससे दोपहिया वाहन चालक, खासकर स्कूली बच्चे और बुजुर्गों के साथ दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई है। यह स्थिति शहर की अन्य कॉलोनियों व मुख्य मार्गों पर भी देखने को मिलती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के दौरान पानी भरने से ये गड्ढे नजर नहीं आते, और कई बार बाइक सवार इन धंसे ढक्कनों में गिर जाते हैं। कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी मौन बैठे हैं। हालांकि कुछ ढक्कन पर बैरिकेट भी लगा रखे हैं।
सड़कों पर बहता है गंदा पानी
इतना ही नहीं, सांगानेर रोड नारायणी माता सर्कल पर कई सीवरेज चेम्बर लगातार गंदा पानी उगल रहे हैं। इससे सड़क पर फिसलन बनी हुई है। दुकानदारों का कहना है कि ग्राहक भी आने से कतराने लगे हैं।
जनता परेशान, सुनवाई नहीं
यहां के प्रेम कोठारी ने बताया कि कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन न अधिकारी आते हैं और न कोई कार्रवाई होती है। जब चुनाव आते हैं, तब नेता हर घर के बाहर खड़े नजर आते हैं। नगर निगम में बैठे जिम्मेदार अधिकारी या तो एक-दूसरे विभाग पर जिम्मेदारी डालते हैं या "नोट कर लिया है, जल्द कार्यवाही करेंगे" जैसे जवाब देकर टाल देते हैं।
यह आ रही समस्या
जनता की मांग
क्षेत्र के नागरिकों ने जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों से मांग की है कि धंसे हुए सीवरेज ढक्कनों को तत्काल दुरुस्त किया जाए और बारिश से पहले इन पर चेतावनी पट्टिका या रेडियम मार्किंग की जाए, ताकि हादसों को रोका जा सके।