आवेदन 12 जुलाई से लिए जाएंगे।
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम एवं राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षा सत्र 2025-26 में कक्षा 11 में प्रवेश के लिए 18 जुलाई को निकाली जाएगी। जबकि आवेदन 12 जुलाई से लिए जाएंगे। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में कक्षा 11 में प्रवेश के लिए शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने कार्यक्रम जारी किया है।
कार्यक्रम के अनुसार 12 से 16 जुलाई तक प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। वहीं 17 जुलाई को प्रवेश के लिए प्राप्त आवेदनों की सूची तथा रिक्त सीटों की सूचना स्कूल के नोटिस बोर्ड में चस्पा की जाएगी। 18 जुलाई को लॉटरी निकाली जाएगी और 19 जुलाई को लॉटरी के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों की सूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। साथ ही 21 जुलाई से प्रवेश कार्य शुरू किया जाएगा।