भीलवाड़ा

Bhilwara Road Accident: कोहरे के चलते भिड़े आधा दर्जन से ज्यादा वाहन, CNG से भरे टैंकर में रिसाव से मचा हड़कंप

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में कोहरे के चलते आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोठारी नदी के पु​ल पर आधा दर्जन से अधिक वाहन आपस मे भिड़ गए।

2 min read

Bhilwara Accident: भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में कोहरे के चलते आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोठारी नदी के पु​ल पर आधा दर्जन से अधिक वाहन आपस मे भिड़ गए। ऐसे में लोग गाड़ियों में फंस गए।

वहीं, सीएनजी से भरे टैंकर में रिसाव से हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। भीषण हादसे में घायल हुए कई लोगों को पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया।

जानकारी के मुताबिक भीलवाड़ा अजमेर नेशनल हाईवे पर आज सुबह कोठारी नदी की पुलिया पर हुआ। घने कोहरे के चलते एक के बाद एक करीब एक दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। जिसमें कई लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुल के दोनों तरफ लगा लंबा जाम

हादसे के बाद भीलवाड़ा अजमेर नेशनल हाईवे पर डेढ़ किमी लंबा जाम लग गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम के चलते लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।

पुल के दोनों तरफ टकराई गाड़ियां

आज सुबह करीब 9 बजे पुलिया के दोनों तरफ घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम थी। ऐसे में पहले दो ट्रक आपस में टकरा गए। इसके बाद पुल ​के दोनों साइड आधा से ज्यादा वाहन आपस में टकरा गए।

हादसे के बाद मची अफरा-तफरी

हादसे के वक्त सीएनजी गैस से भरा टैंकर भी फंस गया। जिसमें गैस रिसाव से हड़कंप मच गया। भांकरोटा जैसा हादसा होने की आशंका के चलते लोग इधर-उधर भाग छूटे। हालांकि, गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। हादसे में कई लोग घायल हुए है। वहीं, कई वाहन बुरी तरह चकनाचूर हो गए।

Also Read
View All

अगली खबर