7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Road Accident: ट्रक बन गए काल, तीन युवकों की गई जान, मातम में बदल गई नए साल की खुशियां

Jaipur Road Accident: राजधानी जयपुर में दो अलग-अलग हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई। दोनों ही हादसों में ट्रक की टक्कर से कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई।

2 min read
Google source verification
Jaipur Road Accident

जयपुर। राजधानी जयपुर में दो अलग-अलग हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई। पहला हादसा झालाना स्थित अरण्य भवन के पास हुआ। वहीं, दूसरा हादसा महलां में जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुआ। दोनों ही हादसों में ट्रक की टक्कर से कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई। युवकों की मौत से नए साल की खुशियां भी मातम में बदल गई।

झालाना स्थित अरण्य भवन के पास ओवरटेक करते समय एसयूवी ट्रक से टकरा गई। हादसे में एसयूवी सवार एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार गोविंद शर्मा (25) यशोदा नगर अहमदाबाद (गुजरात) का रहने वाला था।

वह मानसरोवर निवासी मौसा अशोक के पास रहता था। वह मंगलवार रात 12.15 बजे दोस्तों प्रीतम व एक अन्य को छोड़ने अरण्य भवन से ट्रांसपोर्ट नगर जा रहा था। आगे ट्रक चल रहा था। ओवरटेक करते समय एसयूवी ट्रक से टकरा गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों दोस्तों को एसएमएस ट्रोमा सेंटर में भिजवाया जहां उपचार के दौरान गोविन्द की मौत हो गई। जबकि प्रीतम और दूसरे साथी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। गोविंद जल्द ही होटल शुरू करने वाला था। लेकिन उससे पहले ही हादसे का शिकार हो गया।

महलां में दो युवकों की मौत

महलां में जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार रात ठीकरिया टोल के समीप हादसे में महलां निवासी दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ठीकरिया टोल के पास तेज गति में आ रहे ट्रक ने एक कार को चपेट में ले लिया।

इससे कार सवार गुरविंदर सिंह राजावत (41) एवं राजेश जैन (35) निवासी महलां की मौत हो गई। दोनों महलां से जयपुर जा रहे थे। हादसा में कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। हादसे का शिकार गुरविंदर सिंह के दो पुत्र हैं वहीं राजेश जैन अविवाहित है।

इधर, नहीं हुई शिनाख्त

कालवाड़ थाना क्षेत्र के हाथोज में दुर्घटना का शिकार हुए युवक की बुधवार को चौथे दिन भी शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने बताया कि हाथोज में दुर्घटना में 32 वर्ष के युवक की मौत हो गई थी लेकिन उसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई, उसका शव कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी मोर्चरी में रखवाया हुआ है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 2 भीषण सड़क हादसे, शिक्षक सहित 3 की मौत, 15 बच्चे घायल