भीलवाड़ा

खान सचिव को दिया ज्ञापन, तकनीकी कमेटी होगी गठित

राजस्थान स्टोन क्रशर एवं चुनाई पत्थर एसोसिएशन के आह्वान पर जारी हड़ताल

less than 1 minute read
Aug 06, 2025
Memorandum given to Mines Secretary, technical committee will be formed

राजस्थान स्टोन क्रशर एवं चुनाई पत्थर एसोसिएशन के आह्वान पर जारी हड़ताल के संदर्भ में मंगलवार को जयपुर में खान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी. रविकांत से संगठन की संघर्ष समिति ने मुलाकात कर ज्ञापन सोपा। टी. रविकांत ने सभी समस्याओं को सुनाने के साथ उनके निराकरण के लिए एक तकनीकी कमेटी गठित करने का आश्वासन दिया। मीटिंग में भीलवाड़ा से क्रशर एवं चुनाई पत्थर संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सोनी व उपाध्यक्ष मोहम्मद अनवर छीपा ने हिस्सा लिया। संगठन ने निर्णय किया कि जब तक कमेटी की ओर से मांगे नहीं मान ली जाती तब तक हड़ताल जारी रहेगी। उधर भीलवाड़ा जिले में तीसरे दिन भी क्रेशर व चुनाई पत्थर की खदानो मे कार्य पूर्ण रूप से बंद रहा तथा गिट्टी एवं चुनाई पत्थर का लदान नहीं हुआ जिससे अधिकांश निर्माण कार्य बंद होने के कगार पर आ गए हैं।

Updated on:
06 Aug 2025 08:51 am
Published on:
06 Aug 2025 08:50 am
Also Read
View All

अगली खबर