फर्जी रॉयल्टी पर्चियां पेश करने का मामला: पांच ठेकेदारों को नोटिस जारी
Bhilwara news : फर्जी रॉयल्टी पर्चियां पेश कर खनिज विभाग से एनओसी लेने वाले पांच ठेकेदारों को अब दस गुना राशि जमा करानी होगी। उसके बाद ही विभाग एनओसी जारी करेगा। राशि जमा न कराने पर ठेकेदारों पर कार्रवाई होगी। खनिज विभाग ने पांच ठेकेदारों को नोटिस जारी कर 15 दिन में 15.17 लाख रुपए जमा कराने को कहा। जवाब न मिलने पर राशि की मांग वसूली भू-राजस्व अधिनियम के तहत की जाएगी। नोटिस जारी होने से ठेकेदारों व विभागीय कार्मिकों में हड़कंप है।
इसके लिए मांगी एनओसी
चित्तौड़, निम्बाहेड़ा की निकाल रहे पर्चियां
ठेकेदारों का कहना है कि अधिकारी चित्तौड़गढ़ व निम्बाहेड़ा की रॉयल्टी पर्चियों से एनओसी जारी कर रहे हैं। यह पर्चियां भी अधिकारी स्वयं ठेकेदारों को उपलब्ध कराते हैं। विभाग अब ऐसी फाइलों को यहां से गायब करने में लगा है। इसके चलते कुछ कार्मिकों की शाखा बदली गई है।