रायपुर क्षेत्र में नदी से बजरी निकाले का मामला
सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया के बेटे विजय पितलिया ने कोठारी नदी में लीज कर्मचारी को धमकाया। यहीं नहीं साथियों के साथ वहां पहुंच विधायक पुत्र ने कर्मचारी के साथ गाली-गलोच तक की। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि इस वीडियो की राजस्थान पत्रिका पुष्टि नहीं करता है। कर्मचारी ने विधायक पुत्र के खिलाफ रायपुर थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस मामले को परिवाद में रखकर जांच कर रही है।
धूलखेड़ा निवासी लीज कर्मचारी नेपालसिंह ने विजय पितलिया और उनके साथियों के खिलाफ रिपेार्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि तहसील क्षेत्र में राज्य सरकार की ओर से बजरी खनन को लेकर कोठारी नदी में एक फर्म को बजरी दोहन की स्वीकृति जारी कर रखी है। इस दौरान विजय कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचते हैं और लीज कर्मचारियों को बजरी दोहन कार्य बंद करने के लिए धमकाते हैं। घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया। वीडियो में विधायक पुत्र गाली-गलोच भी करते दिख रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
मैं अवैध बजरी दोहन के खिलाफ हूं। मेरा बेटा क्षेत्र में मेरी ओर से कराए जा रहे सामाजिक सरोकारों के कार्यों को देखता है। किसी को डराने-धमकाने वाली बात नहीं है।
लादूलाल पितलिया, विधायक, सहाड़ा
विधायक पुत्र की ओर से लीज कर्मचारी को धमकाने की रिपोर्ट मिली है। इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि दोषी कौन है। जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी।
सुरेंद्रसिंह गोदारा, थानाप्रभारी, रायपुर