भीलवाड़ा

शिक्षा मंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण में अब लापरवाही नहीं चलेगी

प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने तय की समय-सीमा, रिपोर्ट में देरी पर अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी होगा

2 min read
Jul 21, 2025
Now there will be no negligence in resolving cases received from the Education Minister's Office

प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने शिक्षा मंत्री कार्यालय से प्राप्त शिकायतों और प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आदेश में जांच दल के गठन, रिपोर्ट प्रस्तुति और पात्र अधिकारियों की भूमिका को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए हैं। अब शिकायतों पर कार्रवाई में देरी को गंभीरता से लिया जाएगा। यदि कोई अधिकारी जांच रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत नहीं करता है तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुमार ने आदेश में कहा कि अब हर स्तर पर जवाबदेही तय की जाएगी। समय सीमा का पालन नहीं करने पर व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी भी तय की जाएगी। वही जांच दल में केवल उन्हीं अधिकारियों को शामिल किया जाएगा जिनकी सेवा समाप्ति में छह माह से अधिक शेष हो और जिन पर पूर्व में कोई भ्रष्टाचार प्रमाणित नहीं हुआ हो। स्कूल खोलने, बंद करने, क्रमोन्नति और निजी स्कूलों से जुड़े मामलों में भी निस्तारण की समय-सीमा तय कर दी गई है।

जांच दल में यह होंगे शामिल

जांच दल में सीबीईओ या प्रधानाचार्य। प्रशासनिक या अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी। लेखाधिकारी को शामिल किया जाएगा।

इनकी करनी होगी पालना

  • - जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने की समय-सीमा 7 कार्यदिवस
  • - स्थानांतरित सदस्य की स्थिति शेष सदस्य पूर्ण जांच कर रिपोर्ट देंगे
  • - 6 माह से कम सेवा शेष अधिकारी जांच दल में शामिल नहीं होंगे
  • - भ्रष्टाचार या दुराचार से जुड़े अधिकारी जांच दल में नहीं लिए जाएंगे
  • - रिपोर्ट में देरी होने पर कारण बताओ नोटिस और विभागीय कार्रवाई
  • - विद्यालय खोलने, बंद, क्रमोन्नति से जुड़े प्रकरण 6 माह में निस्तारण अनिवार्य
  • - निजी स्कूलों के जांच-अनुमोदन प्रकरण 90 दिवस में निस्तारण
  • - अन्य विद्यालय संबंधित विविध प्रकरण 1 माह में निस्तारण

यह होगी समय सीमा

  • - अंतरिम रिपोर्ट: 15 दिन में
  • - अंतिम रिपोर्ट: 2 माह में
  • - देरी पर स्मरण पत्र, फिर कारण बताओ नोटिस
  • - लापरवाही होने पर एसीआर में नकारात्मक टिप्पणी

शिक्षा विभाग में आएगी पारदर्शिता

यह नई व्यवस्था शिक्षा विभाग में उत्तरदायित्व, पारदर्शिता और कार्यकुशलता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। इससे हजारों लंबित प्रकरणों के शीघ्र समाधान की उम्मीद बंधी है।

डॉ. रामेश्वर प्रसाद जीनगर, सीबीईओ सुवाणा

Published on:
21 Jul 2025 08:42 am
Also Read
View All

अगली खबर