- छात्राओं ने गरिमा पेटी में लिखी पीड़ा, बालिकाओं की गरिमा से खिलवाड़ - पूर्व में भी दो घटनाएं दर्ज, फिर भी सेवा में बना हुआ है शिक्षक
भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा ब्लॉक के सरदार नगर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करने वाले शिक्षक पिंटू खारोल को लेकर शिक्षा विभाग की लचर कार्यवाही पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। छात्राओं की ओर से गरिमा पेटी में डाली गई शिकायत के बाद भी आरोपी शिक्षक को केवल स्कूल से स्थानांतरित कर दिया जबकि यह तीसरी बार है जब खारोल पर ऐसी गंभीर आरोप लगे हैं।
गरिमा पेटी ने खोली करतूत
विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं ने शिक्षक की गंदी नजरों से देखने और वीडियो बनाने जैसी हरकतों से परेशान होकर गरिमा पेटी में शिकायत डाली। शिकायत में शिक्षक की ओर से लगातार परेशान करने, घूरने और अनुचित व्यवहार की जानकारी दी।
प्रिंसिपल ने की कार्रवाई, ग्रामीणों में रोष
पेटी खोले जाने के बाद जब पत्र मिला तो प्रधानाचार्य ने तत्काल सरपंच, ग्रामीणों और उच्च अधिकारियों को सूचना दी। छात्राओं के परिजन भी स्कूल पहुंचे और नाराजगी जताई। इसके बाद सीबीईओ महेश शर्मा को शिकायत पत्र सौंपा गया।
आरोपी शिक्षक स्कूल से निकल भागा
ग्रामीणों की नाराजगी की भनक पर शिक्षक विद्यालय से पहले ही निकलकर सीधे सीबीईओ कार्यालय पहुंचा। वहां उसने अपनी स्थिति स्पष्ट करने का प्रयास किया। सीबीईओ शर्मा और अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तेजकरण बहेडिया ने सीडीईओ अरूणा गारू को अवगत कराया।
दो बार पहले भी कर चुका है ऐसी हरकत
शिक्षक पिंटू खारोल पर यह तीसरी बार गंभीर आरोप लगे हैं। इससे पहले वह लापिया स्कूल में कार्यरत था। वहां इंटर्नशिप कर रही छात्रा के साथ भी इस तरह की घटना सामने आई थी। उस समय भी विभाग ने उसे हटाकर सरदार नगर बालिका विद्यालय भेजा। वहां भी छात्राओं से गंदी हरकतों की शिकायत के बाद उसे उसी गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ कर दिया।
सिर्फ स्थानांतरण कर निपटाया मामला
गंभीर आरोपों के बाद भी विभाग ने कोई विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं करते हुए मात्र स्थानांतरण की खानापूर्ति की। सीडीईओ अरुणा गारू के निर्देश पर शिक्षक को सरदार नगर से हुरड़ा विद्यालय में रिलीव कर दिया।