भीलवाड़ा

शिवालयों में गूंजे ओम नम: शिवाय

नगर निगम में श्रावण मास में सहस्रधारा अभिषेक कार्यक्रम का शुभारंभ कावड़ यात्राओं का दौर भी शुरू होगा

2 min read
Jul 11, 2025
Om Namah Shivaya resonates in Shiva temples

पवित्र सावन माह का विधिवत शुभारंभ शुक्रवार से हो जाएगा। सावन में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व होने से जिले भर के शिवालयों में ’हर-हर महादेव’ के जयकारे गूंजेंगे। माह के दौरान भक्त शिवलिंग पर जल, दूध, बिल्व पत्र, धतूरा और अन्य पूजन सामग्री अर्पित कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और अभिषेक का दौर शुरू हो जाएगा। जो पूरे माह जारी रहेगा। कांवड़ यात्रा भी निकाली जाएंगी। दूर-दराज से श्रद्धालु पवित्र जल लेकर प्रमुख शिवालयों की ओर प्रस्थान करेंगे।

वार्ड 62 के साईं मंदिर व 63 के राम मंदिर में होगा सहस्रधारा अभिषेक

नगर निगम भीलवाड़ा द्वारा श्रावण मास में 70 वार्डो के 70 मंदिरों में 70 सहस्त्रधारा अभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम महापौर राकेश पाठक के नेतृत्व में शुक्रवार को होगा। सुबह 7 बजे वार्ड 62 के अंतर्गत छोटी पुलिया, आर के कॉलोनी स्थित साईं मंदिर में सहस्रधारा अभिषेक सांसद दामोदर अग्रवाल के सान्निध्य एवं सुबह 11 बजे वार्ड 63 के अंतर्गत सुभाष नगर स्थित राम मंदिर में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाडा के सानिध्य में कार्यक्रम होगा। महापौर राकेश पाठक के अनुसार भीलवाड़ा शहर की खुशहाली, चहुंमुखी विकास एवं प्रगति की कामना के साथ यह आयोजन किया जा रहा है।

शिवालयों में गूंजेंगे बम बम भोले

मांडल. भगवान शिव की भक्ति का महीना श्रावण शुक्रवार से शुरू होगा। इसी के साथ ही घरों और मंदिरों में सावन व्रत, पूजन और अनुष्ठान की शुरुआत होगी। शिवभक्त पूरे माह व्रत-उपासना करेंगे। पूरे माह भगवान शंकर के भक्त इष्टदेव की प्रसन्नता के लिए कस्बे के बस स्टेंड नीलकंठ महादेव , सब्जी मंडी शिव मंदिर , पशुपतिनाथ मंदिर , शेष सहाय धाम , तालाब की पाल भूतेश्वर महादेव , नदी महादेव , खाटू श्याम मन्दिर , 32 खम्भो की छतरी सहित अन्य शिवालयों पर व्रत-उपासना, अभिषेक, पूजन, अनुष्ठान किए जाएंगे । नीलकंठ महादेव मंदिर महंत दीपक पूरी ने बताया कि सावन के चलते नित्य सुबह साढ़े आठ बजे व सांयकाल आठ बजे विशेष आरती व दिन में अभिषेक किए जाएंगे।

Published on:
11 Jul 2025 09:04 am
Also Read
View All

अगली खबर