- जिले में दो पारियों में हुई परीक्षा
कर्मचारी चयन बोर्ड की जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा शनिवार को हुई। भीलवाड़ा में परीक्षा के दौरान सख्ती देखने को मिली। कुछ परीक्षार्थी तो लोअर में ही परीक्षा देने के लिए पहुंचे। परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी, बायोमेट्रिक, फेस स्कैनिंग, वीडियोग्राफी, मेटल डिटेक्टिव से अभ्यर्थियों की चेकिंग के बाद सेंटर में एंट्री दी गई। परीक्षा दो पारियों में हुई। पहला सत्र सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा सत्र अपराह्न 3 से शाम 5 बजे तक हुआ। जिले में 31 परीक्षा केंद्र बनाए गए। हर पारी में 9000-9000 अभ्यर्थी को परीक्षा के लिए आना था, लेकिन पहली पारी में 6948 अभ्यर्थी ने परीक्षा दी। जबकि 2052 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार दूसरी पारी में 6944 अभ्यर्थी उपस्थित हुए जबकि 2056 अभ्यर्थी ने परीक्षा नहीं दी। यानी कुल 77.18 प्रतिशत ने परीक्षा दी।
केंद्रों पर दिखी भीड़
परीक्षा शुरू होने से करीब दो घंटे पहले केंद्रों पर अभ्यर्थियों की लंबी कतार लगी थी। अभ्यर्थियों को सघन तलाशी के बाद ई-एडमिट कार्ड और आधार कार्ड से पहचान करने के बाद केंद्र में प्रवेश दिया गया। डीईओ रामेश्वर जीनगर ने बताया कि परीक्षा शांति से सम्पन्न हुई। परीक्षा के दौरान नकल रोकने एवं अन्य संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए थे।