भीलवाड़ा

Rajasthan: प्रिसिंपस और वाइस प्रिसिंपल APO: बच्चों से कहा- भगवान नहीं होते, ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा

शिक्षक पर कक्षा में देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करने और छात्रों को भगवान के भड़काने का आरोप लगा है।

less than 1 minute read
Photo- Patrika Network

Bhilwara News: भीलवाड़ा जिले के बागौर थाना क्षेत्र के लेसवा गांव में सरकारी स्कूल में हंगामा हुआ। स्कूल के उप प्रधानाचार्य रणवीर सैनी पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का गंभीर आरोप लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि उप प्रधानाचार्य रणवीर बच्चों को सनातन धर्म के खिलाफ भड़काते थे। वे बच्चों को मंदिर न जाने और मूर्ति पूजा न करने की कहते थे। इससे नाराज ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया।

छात्राओं ने आरोप लगाया कि शिक्षक कक्षा में देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हैं। स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने स्कूल परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की मानसिकता से बच्चों की सोच पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है और विद्यालय का शिक्षण वातावरण दूषित हो रहा है।

ये भी पढ़ें

कोचिंग सिटी में हुई सॉन्ग की शूटिंग, संगीतकार दिलीप सेन के गीतों में दिखेगा कोटा, जानें कब रिलीज होगा गाना

अभिभावकों का कहना था कि वे अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए भेजते हैं, न कि धार्मिक अपमान सहने के लिए। प्रदर्शन के वक्त आरोपी शिक्षक विद्यालय में मौजूद था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हुए। शिक्षक को पुलिस डिटेन कर थाने ले गई।

ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने उप प्रधानाचार्य रणवीर सैनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें उन्होंने कहा कि सांप्रदायिकता फैलाने और धार्मिक देवी-देवताओं के नाम पर भड़काने व बच्चे को चोटी रखने पर उसे मुंडवाने और मूर्तियां खंडित करने जैसे बातों पर भड़काने पर पुलिस कार्यवाही करें।

प्रिसिंपल और वाइस प्रिसिंपल को किया APO

इस मामले को लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण नागर ने कहा कि मेरे को ग्रामीणों की सूचना ओर प्रधानाचार्य की सूचना पर लेसवा स्कूल पहुंचा। तब तक उप प्रधानाचार्य रणवीर सैनी को पुलिस ले जा चुकी थी। मौके पर जानकारी पर उप प्रधानाचार्य रणवीर सैनी और प्रधानाचार्य श्यामलाल सेन को एपीओ कर दिया गया है। मामले की जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा : 10 हजार पदों के लिए 5.24 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Updated on:
13 Sept 2025 07:14 am
Published on:
12 Sept 2025 07:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर