कई शिक्षकों को एक जून को आना पड़ेगा स्कूल
स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो गया। शिक्षक और विद्यार्थी अगले डेढ़ माह तक गर्मियों की छुट्टियों का आनंद उठाएंगे। यही नहीं, पहली बार जिला शिक्षा अधिकारी भी गर्मियों की छुट्टियों पर जा रहे हैं। क्योंकि प्रदेश में 278 प्रिंसिपल जिला शिक्षा अधिकारी या उनके समकक्ष पदोन्नति के बाद भी तीन माह से स्कूलों का कार्यभार संभाल रहे हैं। शिक्षा विभाग ने उनका अब तक जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थापन नहीं किया है। इस कारण स्कूलों की छुट्टियों के साथ वे भी अगले डेढ़ माह तक ग्रीष्मकालीन अवकाश का लाभ उठाएंगे। उधर एक जून को होने वाली प्री डीएलएड परीक्षा-2025 में इस वर्ष बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए परीक्षा का आयोजन एक जून को दो पारियों में होगा। ऐसे में कई टीचरों की इसमें ड्यूटी लगाई है। ऐसे में उनको एक जून को स्कूल आना होगा। भीलवाड़ा में 33 सेंटर बनाए गए हैं।
554 पद स्वीकृत, आधे खाली
जिला शिक्षा अधिकारी के शिक्षा विभाग में कुल 554 पद स्वीकृत हैं। इनमें से करीब आधे पद खाली हैं। इसके बावजूद विभाग ने पदोन्नत डीईओ का पदस्थापन नहीं किया है। पदोन्नत अधिकारियों को वेतनमान डीईओ पद का मिल रहा है।
फरवरी में किया पदोन्नत
शिक्षा विभाग ने फरवरी माह में 2023-24 की डीपीसी में 182 प्रिंसिपल को डीईओ पद पर पदोन्नत किया था। इसी तरह 2024- 25 की डीपीसी में 147 प्रिंसिपल डीईओ पद पर पदोन्नत हुए। दोनों सत्रों में कुल 329 प्रिंसिपल डीईओ पद पर पदोन्नत हुए। पदोन्नत प्रिंसिपल को यथास्थान पर डीईओ के पद पर कार्यग्रहण कराया गया। पिछले तीन माह से वे अपनी स्कूलों में ही प्रबंधन संभाल रहे थे। इनमें से 51 प्रिंसिपल सेवानिवृत्त हो गए। शेष 278 प्रिंसिपल स्कूलों में जमे हुए हैं। ऐसे में इनके लिए अलग से कोई आदेश भी नहीं है कि प्रिंसिपल से जिला शिक्षा अधिकारी बने अधिकारियों को स्कूल में आना है या नहीं। इसे लेकर पदोन्नत जिला शिक्षा अधिकारी असमजंस की स्थिति में भी है।