प्रोडक्शन वारंट से हिरासत में लिया
भीलवाड़ा शहर के बापूनगर में दो दोस्तों की निर्मत हत्या करने और उनके प्राइवेट पार्ट काटने के आरोप में साइको किलर दीपक नायर को प्रतापनगर थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार कर लिया। थानाप्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि रमा विहार कॉलोनी में अय्यपा मंदिर के चौकीदार मलाण निवासी लालसिंह रावणा राजपूत की पिछले दिनों मंदिर परिसर में बापूनगर निवासी दीपक नायर ने चाकू से बेहरमी से हत्या कर दी थी। चौकीदार का प्राइवेट पार्ट काट दिया था। मामले में सुभाषनगर पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार किया। रिमांड पर लेने के बाद पुलिस वारदात में काम में ली बाइक बरामद करने उसके घर गई तो मकान में उसके दो साथियों का शव मिला। उनकी निर्मम हत्या करके चेहरा जला दिया था। शव तीन दिन पुराना होने से सडांध मार रहा था। मौके के हालात देखकर पुलिस दंग रह गई। प्रतापनगर थाने में दो साथियों की हत्या का मामला दर्ज किया। सुभाषनगर पुलिस ने चौकीदार की हत्या के मामले में दीपक को जेल भेज दिया था। अब उसे साथियों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।