भीलवाड़ा

साइको किलर दीपक जेल से गिरफ्तार

प्रोडक्शन वारंट से हिरासत में लिया

less than 1 minute read
May 04, 2025
Psycho killer Deepak arrested from jail

भीलवाड़ा शहर के बापूनगर में दो दोस्तों की निर्मत हत्या करने और उनके प्राइवेट पार्ट काटने के आरोप में साइको किलर दीपक नायर को प्रतापनगर थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार कर लिया। थानाप्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि रमा विहार कॉलोनी में अय्यपा मंदिर के चौकीदार मलाण निवासी लालसिंह रावणा राजपूत की पिछले दिनों मंदिर परिसर में बापूनगर निवासी दीपक नायर ने चाकू से बेहरमी से हत्या कर दी थी। चौकीदार का प्राइवेट पार्ट काट दिया था। मामले में सुभाषनगर पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार किया। रिमांड पर लेने के बाद पुलिस वारदात में काम में ली बाइक बरामद करने उसके घर गई तो मकान में उसके दो साथियों का शव मिला। उनकी निर्मम हत्या करके चेहरा जला दिया था। शव तीन दिन पुराना होने से सडांध मार रहा था। मौके के हालात देखकर पुलिस दंग रह गई। प्रतापनगर थाने में दो साथियों की हत्या का मामला दर्ज किया। सुभाषनगर पुलिस ने चौकीदार की हत्या के मामले में दीपक को जेल भेज दिया था। अब उसे साथियों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Published on:
04 May 2025 11:15 am
Also Read
View All

अगली खबर