भीलवाड़ा

खुशखबरी: राजस्थान शिक्षा विभाग में प्रमोशन की राह खुली, 31 मार्च तक सभी कैडर की DPC करने के आदेश जारी

राजस्थान शिक्षा विभाग में पदोन्नति का इंतजार कर रहे शिक्षकों और अधिकारियों के लिए राहत की खबर है। सरकार ने सभी संवर्गों की डीपीसी 31 मार्च 2026 तक अनिवार्य रूप से पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

less than 1 minute read
Jan 16, 2026
Rajasthan Education Department clears promotion (Patrika File Photo)

Rajasthan Education Department: भीलवाड़ा: राजस्थान शिक्षा विभाग में लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे हजारों शिक्षकों और अधिकारियों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार ने विभाग के विभिन्न संवर्गों (कैडर्स) की विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठकों को समयबद्ध तरीके से आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं।

शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, अब 31 मार्च 2026 तक सभी संवर्गों की डीपीसी प्रक्रिया को अनिवार्य रूप से संपन्न करना होगा। सरकार ने उच्च पदों पर अटकी नियु€क्तियों को लेकर विशेष गंभीरता दिखाई है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में बड़ी साइबर ठगी: एयरफोर्स के वारंट ऑफिसर से 1.71 करोड़ रुपए ठगे, लोन लेकर ट्रांसफर किए पैसे

क्या है आदेश में?

आदेश में स्पष्ट किया है कि जिला शिक्षा अधिकारी और उससे उच्च पदों की जितनी भी बकाया डीपीसी हैं, उन्हें इसी महीने यानी 31 जनवरी तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए। इससे विभाग के प्रशासनिक ढांचे में खाली पड़े उच्च पदों को भरने में तेजी आएगी।

इन पदों पर मिलेगा प्रमोशन का लाभ

इस आदेश के दायरे में शिक्षा विभाग के लगभग सभी महत्वपूर्ण पद शामिल किए गए हैं। इसमें संयुक्त निदेशक एवं उप निदेशक, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य एवं उप प्रधानाचार्य, व्याख्याता, द्वितीय श्रेणी एवं तृतीय श्रेणी शिक्षक और मंत्रालयिक संवर्ग।

निर्धारित प्रारूप में देनी होगी जानकारी

सरकार ने केवल आदेश ही नहीं दिए हैं, बल्कि काम की निगरानी भी शुरू कर दी है। निदेशालय से वर्तमान में चल रही डीपीसी की अद्यतन स्थिति एक निर्धारित प्रारूप में मांगी गई है।

इसमें पद का नाम, बकाया की स्थिति, वरिष्ठता सूची की स्थिति और यदि डीपीसी नहीं हो पा रही है, तो उसका ठोस कारण स्पष्ट करने को कहा गया है। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश अध्यक्ष नीरज शर्मा का कहना है कि सरकार के इस आदेश से हजारों शिक्षकों को पदोन्नति मिलेगी।

ये भी पढ़ें

JLF 2026: जयपुर की अर्थव्यवस्था को 100 करोड़ रुपए तक फायदे की उम्‍मीद, पर्यटन और स्थानीय व्यापार को बढ़ावा

Published on:
16 Jan 2026 05:52 am
Also Read
View All

अगली खबर