3 हजार की आबादी वाली पंचायत में खुलेंगे केंद्र, एक पर खर्च होंगे 12.50 लाख
भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। अब उन्हें अपनी पंचायत में ही ई-लाइब्रेरी जैसी सुविधा मिल सकेगी। राज्य सरकार ने प्रदेश की 2126 पंचायतों में अटल ज्ञान केंद्र स्थापित करने का निर्णय किया है। इन केंद्रों में ई-लाइब्रेरी, ई-पुस्तकें, विभिन्न भाषाओं में पत्र-पत्रिकाएं और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होंगी। इससे युवाओं को तकनीकी और शैक्षणिक संसाधनों तक स्थानीय स्तर पर ही पहुंच प्राप्त होगी।
पंचायत मुख्यालयों पर आधुनिक ई-लाइब्रेरी की सुविधा
पहले चरण में 3 हजार से अधिक जनसंख्या वाली पंचायतों में ये केंद्र स्थापित होंगे। इन केंद्रों को भारत निर्माण सेवा केंद्र के कक्ष में संचालित किया जाएगा। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के शासन सचिव की ओर से जारी आदेश में बताया कि इन केंद्रों के माध्यम से युवाओं को रोजगार प्रशिक्षण, ई-लाइब्रेरी और विभिन्न सरकारी सेवाओं की जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएंगी। वहीं इन केंद्रों में अटल प्रेरकों की नियुक्ति की जाएगी।
12.50 लाख रुपए होंगे खर्च
अटल ज्ञान केंद्र के निर्माण पर 12.50 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें 8 लाख रुपए भवन निर्माण, 2.45 लाख रुपए फर्नीचर और वायरिंग तथा 2 लाख रुपए कंप्यूटर व अन्य उपकरणों पर खर्च किए जाएंगे। यहां एक समय में एक साथ 20 विद्यार्थी अध्ययन कर सकेंगे। ऐसे में यह ई-लाइब्रेरी न केवल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उपयोगी होगी, बल्कि ग्रामीणों को अपनी रुचियों के अनुसार नई चीजें सीखने के लिए एक गतिविधि केंद्र के रूप में भी कार्य करेगी।
जिले में बनेंगे 60 केंद्र
प्रथम चरण में जिले की 60 ग्राम पंचायतों में अटल ज्ञान केंद्र शुरू किए जाएंगे। इन केंद्रों पर युवाओं को रोजगार, ई-लाइब्रेरी और विभिन्न सरकारी सेवाओं की जानकारी एक स्थान पर उपलब्ध हो सकेगी।
एनसी अजमेरा, अधिशाषी अभियंता जिला परिषद भीलवाड़ा