भीलवाड़ा डेयरी ने घटाई उपभोक्ता दरें, जीएसटी घटने का मिला लाभ
केंद्र सरकार ने घी पर लगने वाला जीएसटी 12 से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है। इसके बाद राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड, जयपुर के निर्देश पर भीलवाड़ा जिला दूध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड भीलवाड़ा डेयरी ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए घी की दरों में कमी की है। भीलवाड़ा डेयरी की ओर से जारी आदेश के अनुसार नई दरें 22 सितम्बर से लागू होंगी। इस बदलाव का असर सरस ब्रांड घी एवं गाय के घी दोनों पर पड़ेगा।
उपभोक्ताओं को मिलेगा सीधा लाभ
घी की दरों में आई इस कमी से त्योहारों के सीजन में उपभोक्ताओं को सीधा फायदा होगा। शादी-ब्याह और मिठाइयों में घी की खपत अधिक रहती है, ऐसे में दरों में कमी से बाजार में भी रौनक बढ़ेगी।
यह होंगी नई दरें
पैक साइज नई उपभोक्ता दर
सरस घी
गाय का घी