रंगों से सजी भीलवाड़ा की शाम: ‘डाकघर’ में दिखी मासूमियत तो ‘नदी प्यासी थी’ में झलका मानवीय अंतर्द्वंद्व
Also Read
View All
जिला कलक्टर लगातार चौथे दिन भी जारी किए आदेश
भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में एक दिन का और अवकाश घोषित किया गया है। यह निर्णय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के प्रस्ताव पर कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने किया। आदेश के अनुसार गुरुवार को भी जिले में सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा। आदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के अध्याय 4 की धारा 30 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लागू किया गया है। हालांकि स्कूल स्टाफ को विद्यालय में उपस्थिति अनिवार्य रूप से देनी होगी। यह निर्णय स्कूल भवनों के किए जा रहे भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया को भी ध्यान में रखते हुए किया गया है।