भीलवाड़ा

सरकारी कॉलेजों में आवेदन की जांच, कल जारी होगी सूची

शैक्षणिक सत्र 2025-26: कॉलेजों में रिक्त सीटों को भरने के लिए दो बार तिथि में किया बदलाव

less than 1 minute read
Jun 26, 2025
Scrutiny of applications in government colleges, list will be released tomorrow

सरकारी कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए आवदेन करने का बुधवार को अंतिम दिन था। कॉलेजों में रिक्त सीटों को भरने के लिए आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा ने दो बार आवेदन की तिथि में बदलाव किया, ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी आवेदन कर सकें। 26 जून को कॉलेजों में आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा। उसके बाद 27 जून दोपहर को अंतिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन और 2 जुलाई विद्यार्थी कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन एवं ई-मित्र पर शुल्क जमा करवा सकते हैं।

कला संकाय की 1400 सीटों के मुकाबले 3111 आवेदन

माणिक्यलाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय के नोडिल प्रभारी कमोद मीणा ने बताया कि में आर्ट्स की 1400 सीटों पर 3111 फॉर्म आए हैं। इसी तरह से साइंस बायो में 264 सीट पर 576 आवेदन आ चुके हैं। जबकि मैथ्स में 264 सीटों पर 230 और कॉमर्स में 1200 सीटों पर केवल 704 आवेदन ही आए हैं। इस साल 12वीं आर्ट्स में सीबीएसई और आरबीएसई के लगभग 18 हजार छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। इनमें से आरबीएसई से करीब 10 हजार विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। ऐसे में कटऑफ 90 प्रतिशत से ऊपर जाने की संभावना है।

बीबीए के लिए अलग से होगा कार्यक्रम जारी

कॉमर्स कॉलेज में संचालित बीबीए पाठ्यक्रम के लिए अलग से कार्यक्रम जारी होगा। इसकी केन्द्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया होगी। इसके संबंध में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर की ओर से कॉमर्स कॉलेजों के प्राचार्यों को एक पत्र जारी किया है। इसमें जानकारी दी गई है कि बीबीए संकाय में प्रवेश प्रक्रिया सेंटर फॉर इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेस की ओर से केन्द्रीकृत प्रवेश माध्यम से की जानी है। इसके लिए 12 विश्वविद्यालयों के तहत संचालित कॉलेजों का विवरण मांगा है।

Published on:
26 Jun 2025 09:02 am
Also Read
View All

अगली खबर