भीलवाड़ा

आंखों में आंसू, दिल में प्यार…जेल में बंद भाइयों की कलाई पर सजा रक्षा सूत्र तो टूटा सब्र का सैलाब

Bhilwara News : जिला कारागार परिसर का माहौल सोमवार को मार्मिक था।

less than 1 minute read
Aug 20, 2024

भीलवाड़ा. सालभर के बड़े त्योहारों में गिने जाने वाले रक्षाबंधन पर बंदी भाइयों की उनकी बहनों ने कलाई सजाई व लाड किया। बहनें सज-धजकर हाथों में राखियां और मिठाई लेकर जेल पहुंची। बहनों के प्यार का सम्मान करते हुए जेल प्रशासन ने भी बंदी भाइयों से मिलाने के लिए विशेष व्यवस्था की।

सामने भाई को देखकर इंतजार में बैठी कई बहनों का राखी बांधते ही सब्र का बांध टूट गया। आंखों में आंसूओं का सैलाब उमड़ पड़ा। जैसे-तैसे भाई को राखी बांध उसका मुंह मीठा कराया। दोनों हाथों से लाड किया। इस दौरान आंखों से आंसू छलकने पर वहां मौजूद महिला आरक्षी ने बहनों को शांत किया। कई बहनें राखी बांधने के बाद शांत रही। बाहर निकलते ही आंखों से आंसुओं की धारा बह निकली।

आमने-सामने मुलाकात, तलाशी के बाद प्रवेश

बहनों के जेल पहुंचने पर पहले बंदी भाई से हवालात के बीच मुलाकात कराई गई। कुछ देर वार्ता के बाद जेल प्रशासन ने राखी बांधने के लिए जेल अधीक्षक कार्यालय में विशेष प्रबंध किया था। वहां पहुंचने पर पहले बहन की महिला आरक्षी ने तलाशी ली। उसके बाद बंदी भाई को राखी बांधी गई। राखी बांधने के बाद भाई की दोबारा से तलाशी लेकर बैरक में दाखिला कराया। बड़ी संख्या में महिलाएं बंदी भाई से मिलने जेल पहुंची। शाम तक मिलने का दौर चला।

Also Read
View All

अगली खबर