काॅलेजों में शिक्षण कार्य प्रारंभ
राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है। वहीं शिक्षण कार्य भी प्रारम्भ कर दिया गया है। माणिक्यलाल वर्मा, सेठ मुरलीधर मानसिंह का राजकीय कन्या महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय हमीरगढ़ तथा कैलाश त्रिवेदी राजकीय कन्या महाविद्यालय गंगापुर में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया अंतिम चरण में है। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर सावन कुमार जांगिड़ ने बताया कि द्वितीय वरीयता सूची तथा प्रतीक्षा सूची में जिन बच्चों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं फीस जमा करना बाकी है वे 29 जुलाई तक अपने दस्तावेज सत्यापन करवा कर फीस जमा करा सकते हैं। स्नातक कला संकाय में प्रतीक्षा सूची के जिन विद्यार्थियों ने अभी तक महाविद्यालय में विषय आवंटन का कार्य नहीं करवाया है। वे अतिशीघ्र सोमवार से बुधवार के बीच सुबह 11 से 2 बजे तक व्यक्तिगत रूप से महाविद्यालय में कक्ष संख्या 120 में संपर्क करें। तथा विषय आवंटन का कार्य पूर्ण करवाएं। सोमवार से महाविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए शिक्षण कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। छात्राएं महाविद्यालय में अपने-अपने विभाग में संपर्क कर सकते हैं।