जगह चिन्हित करने के बावजूद अस्थाई अतिक्रमण हो रहा अतिक्रमण निरोधक दस्ता होने के बावजूद कार्रवाई नहीं
भीलवाड़ा शहर में पार्किंग सुविधा मुहैया करवाने में नगर परिषद नाकाम रही है। अब तक की सभी घोषणाएं अधूरी है। परिषद ने पार्किंग की जगह निर्धारित कर रखी, वहां लोगों ने अस्थायी अतिक्रमण कर लिया। यहां परिषद के पार्किंग बोर्ड तक लगे हैं। इसके बावजूद इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। परिषद के बाद अपना खुद का अतिक्रमण निरोधक दस्ता भी है। यहां पर्याप्त स्टॉफ है। दस्ता व्यवस्था के आगे पंगु बना है।
बेसमेंट पार्किंग का सपना अधूरा
परिषद ने अब तक आधा दर्जन जगह बेसमेंट पार्किंग की योजना बनाई। यह योजना कागजों से बाहर नहीं आ पाई। बेसमेंट पार्किंग के लिए डीपीआर के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जा चुके हैं। पार्किंग नहीं होने से वाहन चालक जहां मर्जी आ रही, वहां वाहन खड़ा कर दूसरों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। एमजीएच के पास 38 करोड़ की लागत से डबल बेसमेंट पार्किंग का प्रस्ताव बैठक में रखा था। यह पार्किंग एमजीएच अस्पताल के खाली मैदान, गांधी पार्क तथा भोपाल क्लब के हिस्से में बनाए जाने की योजना थी, लेकिन बोर्ड बैठक के बाद कार्रवाई नहीं हुई है। खासतौर से बाजार में हालात चिंताजनक है।
एक भी योजना पर अमल नहीं