भीलवाड़ा

पार्किंग के नाम पर सब्जबाग दिखा रहा नगर परिषद

जगह चिन्हित करने के बावजूद अस्थाई अतिक्रमण हो रहा अतिक्रमण निरोधक दस्ता होने के बावजूद कार्रवाई नहीं

less than 1 minute read
Jul 20, 2024
जगह चिन्हित करने के बावजूद अस्थाई अतिक्रमण हो रहा अतिक्रमण निरोधक दस्ता होने के बावजूद कार्रवाई नहीं

भीलवाड़ा शहर में पार्किंग सुविधा मुहैया करवाने में नगर परिषद नाकाम रही है। अब तक की सभी घोषणाएं अधूरी है। परिषद ने पार्किंग की जगह निर्धारित कर रखी, वहां लोगों ने अस्थायी अतिक्रमण कर लिया। यहां परिषद के पार्किंग बोर्ड तक लगे हैं। इसके बावजूद इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। परिषद के बाद अपना खुद का अतिक्रमण निरोधक दस्ता भी है। यहां पर्याप्त स्टॉफ है। दस्ता व्यवस्था के आगे पंगु बना है।

बेसमेंट पार्किंग का सपना अधूरा

परिषद ने अब तक आधा दर्जन जगह बेसमेंट पार्किंग की योजना बनाई। यह योजना कागजों से बाहर नहीं आ पाई। बेसमेंट पार्किंग के लिए डीपीआर के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जा चुके हैं। पार्किंग नहीं होने से वाहन चालक जहां मर्जी आ रही, वहां वाहन खड़ा कर दूसरों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। एमजीएच के पास 38 करोड़ की लागत से डबल बेसमेंट पार्किंग का प्रस्ताव बैठक में रखा था। यह पार्किंग एमजीएच अस्पताल के खाली मैदान, गांधी पार्क तथा भोपाल क्लब के हिस्से में बनाए जाने की योजना थी, लेकिन बोर्ड बैठक के बाद कार्रवाई नहीं हुई है। खासतौर से बाजार में हालात चिंताजनक है।

एक भी योजना पर अमल नहीं

  • आजाद चौक में डबल बेसमेंट पार्किंग बनाने के लिए पूर्व सभापति ललिता समदानी ने प्रस्ताव रखा। क्षेत्र के लोगों ने न्यायालय में वाद करने के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई।
  • महावीर पार्क बेसमेंट पार्किंग की योजना बनाई। डीपीआर तैयार की गई, लेकिन लोगों ने विरोध किया। उसके बाद से योजना आगे नहीं बढ़ी।
  • आयुर्वेद चिकित्सालय की जमीन पर भी बेसमेंट पार्किंग बनाने की योजना भी ठंडे बस्ते में चली गई।
  • चित्रकूट धाम में पार्किंग बनाने के लिए करीब पांच साल पहले डीपीआर बनाई थी। लेकिन कार्रवाई नहीं हो पाई है।
Published on:
20 Jul 2024 11:36 am
Also Read
View All

अगली खबर