भीलवाड़ा

बहन व बेटियां सशक्त नहीं होगी तब तक देश का विकास संभव नहीं-बैरवा

-उपमुख्यमंत्री बैरवा ने लघु उद्योग भारती की ओर से आयोजित सेमिनार को किया सम्बोधित -स्वयंसिद्धा मेले का किया अवलोकन

less than 1 minute read
Jul 02, 2025
The development of the country is not possible until sisters and daughters are not empowered- Bairwa

बहन व बेटियां सशक्त नहीं होगी तब तक देश का विकास संभव नहीं है। लेकिन पिछले 11 साल में महिलाओं को हर क्षेत्र में अपना कौशल एवं पराक्रम दिखाने का अवसर मिला है। चाहे वह आंतरिक अनुसंधान, रक्षा क्षेत्र, उद्योग जगत हो या फिर राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं ने कीर्तिमान स्थापित किए हैं। यह बात उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने मंगलवार को नगर निगम सभागार में लघु उद्योग भारती की ओर से महिला सशक्तिकरण एवं स्वदेशी पर आयोजित सेमिनार में कही। बैरवा ने अग्रवाल उत्सव भवन में आयोजित स्वयंसिद्धा कार्यक्रम के तहत आयोजित मेले का अवलोकन भी किया।

सेमिनार में भारतीय रक्षा अनुसंधान संस्थान डीआरडीओ की वैज्ञानिक डॉ मीना मिश्रा ने कहा कि महिलाओं एवं बेटियों के लिए बहुत संभावना है, बस उन्हें दृढ़ संकल्पित होना होगा। लघु उद्योग भारती की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं स्वयसिद्धा आयाम की प्रमुख अंजू सिंह ने भी सेमिनार को सम्बोधित किया। महिला इकाई अध्यक्ष पल्लवी लड्ढा ने सभी का स्वागत किया। सेमिनार में महिला सीए व डॉक्टरों एवं समाज में उल्लेखनीय कार्यो के लिए महिलाओं का सम्मान किया गया।

Published on:
02 Jul 2025 08:38 am
Also Read
View All

अगली खबर