18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला स्तरीय युवा महोत्सव कारोई में, छात्र अजमाएंगे अपना भाग्य

विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में एक हजार छात्र लेंगे हिस्सा

less than 1 minute read
Google source verification
At the district-level youth festival in Karoi, students will try their luck.

At the district-level youth festival in Karoi, students will try their luck.

भीलवाड़ा जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन गुरुवार को सुवाणा ब्लाक के कारोई में होगा। इसमें जिलेभर के एक हजार से अधिक छात्र-छात्राएं विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इसे लेकर समग्र शिक्षा विभाग की ओर से संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा भीलवाड़ा ने आदेश जारी कर कहा है कि जिले के सभी ब्लॉकों से पंजीकृत प्रतिभागियों को युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य

आदेश के अनुसार युवा महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मूल पहचान पत्र, आवश्यक दस्तावेज एवं आयु से संबंधित राजकीय प्रमाण-पत्र साथ लाने होंगे। बिना वैध दस्तावेज के किसी भी प्रतिभागी को कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि युवा प्रतिभाओं को मंच देने और उनकी सांस्कृतिक, बौद्धिक एवं रचनात्मक क्षमताओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह जिला स्तरीय युवा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।