अभी कॉलेज में चल रहे हैं दाखिले
भीलवाड़ा शहर के सरकारी और निजी कॉलेज सहित सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल और एमएलवी कॉलेज मंगलवार से खुल गए। इसके साथ ही लंबे समय से सूने पड़े स्कूलों में रौनक लौट आई है। कॉलेज में प्रवेश के लिए फिलहाल यूजी प्रथम सेमेस्टर के फॉर्म भरने जारी हैं। द्वितीय, तृतीय और अन्य सेमेस्टर की कक्षाएं भी शुरू होंगी।
कॉलेज में 1 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश था। साथ ही यूजी और पीजी की सेमेस्टर की परीक्षाएं कराई गईं। अब 1 जुलाई से नए सत्र 2025-26 की शुरुआत हो गई। कॉलेजों में प्रथम सेमेस्टर के ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं।
अभिभावक अपने बच्चों को पहले दिन स्कूल छोड़ने गए तो कई बच्चे रोते हुए स्कूल पहुंचे। अभिभावकों ने उन्हें चॉकलेट व अन्य खाद्य सामग्री देकर स्कूल के लिए भेजा। वही अभिभावकों को बच्चों को छोड़ने के लिए भी परेशानी हुई। कई छात्रों के घरों पर टेम्पों नहीं आने से अभिभावकों ने अपने साधनों से बच्चों को स्कूल छोड़ा।
प्रथम सेमेस्टर का प्रवेश कार्यक्रम