भीलवाड़ा

शूटिंग रेंज में विद्युतीकरण पर 55 लाख खर्च करेगा न्यास

नगर विकास न्यास : 16.82 करोड़ के विकास कार्य मंजूर

less than 1 minute read
Aug 18, 2024
नगर विकास न्यास : 16.82 करोड़ के विकास कार्य मंजूर

Bhilwara news : भीलवाड़ा नगर विकास न्यास शहर में सड़क, सीसी रोड, नाली निर्माण कराएगा। साथ ही सुखाडिया स्टेडियम की शूटिंग रेंज में विद्युतीकरण व शेष कार्य पर लगभग 16.82 करोड़ रुपए व्यय करेगा। सचिव ललित गोयल ने बताया कि 16.82 करोड़ के कार्यों की शीघ्र निविदा जारी करेंगे।

शूटिंग रेंज में विद्युतीकरण पर 55 लाख, शेष कार्य पर 68.62 लाख रुपए, आरसी व्यास कॉलोनी में सड़कों पर 25 लाख, तिलक नगर सेक्टर 10 व आसपास सीसी सड़क व नाली निर्माण पर 10 लाख, विवेकानन्द नगर व आसपास सीसी रोड पर 10 लाख, रेलवे लाइन के पश्चिमी क्षेत्र में न्यास योजना एवं गैर योजना क्षेत्र में गार्डन, सर्कल एवं मुख्य रोड पर डिवाइडर व विभिन्न स्थानों पर पोल लगाने पर 10 लाख, विवेकानन्द नगर, बापूनगर व चन्द्रशेखर आजाद नगर में सामुदायिक भवन की मरम्मत पर 44 लाख, विवेकानंद नगर में नालियां निर्माण पर 15 लाख रुपए व्यय होंगे। जिला कोर्ट में पार्किंग पर 25 लाख खर्च होंगे।

सुवाणा के लोगों को मिलेगी राहत

बारिश के बाद सुवाणा गेट तक कोटा रोड का डामरीकरण होगा। 281 लाख रुपए व्यय होगा। यह सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से वाहन चालक परेशान है। एमटीएम से पांडु का नाला तक 100 फीट रोड पर पुलिस लाइन के बाहर सड़कचौड़ी की जाएगी। इस पर 24 लाख रुपए व्यय होंगे।

निजी कॉलोनियों में होगा काम

न्यास निजी कॉलोनियों में विकास कार्य करवाएगा। 80 फीट शारदा रोड पर पारसमणी कॉलोनी से शारदा कॉलोनी तक एवं श्रीनाथ कॉलोनी में नाला निर्माण तथा ईरास सर्कल के पास गोविन्द नगर सागवान वाली गली में सीसी सड़क का निर्माण पर 50 लाख रुपए व्यय करेगा। बालाजी चौराहा से आम्रकुंज रेजीडेंसी की ओर 200 फीट रिंग रोड पर नाला निर्माण पर 25 लाख रुपए व्यय होंगे। सेन्ट्रल अकादमी स्कूल के पास 22 लाख से सीसी रोड का निर्माण कार्य होगा।

Published on:
18 Aug 2024 11:11 am
Also Read
View All

अगली खबर