कड़क धूप और लू के थपेड़ों ने परेशान किया
सूरज की तपन मंगलवार को बनी रही। कड़क धूप और लू के थपेड़ों ने परेशान किया। जनजीवन पर असर दिखा। तपती दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। सुबह से शाम तक गर्मी की प्रचंडता कायम रही। अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री तथा न्यूनतम 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक दिन में दोपहर के पारे में मामूली गिरावट दर्ज की गई, लेकिन राहत जैसा महसूस नहीं हुआ। सुबह नौ बजे से ही चिलचिलाती धूप ने परेशान किया। दोपहर में धूप का तीखापन शरीर झुलसा रहा था। मुयसड़कों और रिहायशी इलाकों में सन्नाटा पसरख्रहा। लोग जरूरत होने पर ही बाहर निकले। मुंह और शरीर को कपड़े से ढांपने के बावजूद गर्म हवा के थपेड़ेकचोटते रहे।
बाकी है जेठ और आषाढ़: गर्मी के तेवर बैशाख में ही जबरदस्त बने हुए हैं। इसको देखते हुए जेठ और आषाढ़ (मई-जून) में सूरज की तपन और बढ़ेगी। इससे लोगों को चिंता सता रही है।