भीलवाड़ा

Rajasthan Murder: राजस्थान का साइको किलर, बचपन के 2 दोस्तों को मारा, फिर चौकीदार का किया खून, प्राइवेट पार्ट तक काट दिया

Bhilwara Triple Murder: पुलिस ने बताया कि मंदिर के चौकीदार की हत्या के बाद आरोपी के घर की तलाशी में डबर मर्डर का खुलासा हुआ।

2 min read

राजस्थान में भीलवाड़ा शहर की रमा विहार कॉलोनी में एक मंदिर के चौकीदार की हत्या करने से ठीक पहले आरोपी दीपक नायर ने अपने घर में बचपन के दो दोस्तों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों शव गुरुवार दोपहर आरोपी के घर से कब्जे में लिए। पुलिस के अनुसार ये तीनों ही हत्या कातिल ने एक ही तरीके से की है।

पुलिस के अनुसार रमा विहार कॉलोनी में अय्यपा मंदिर के चौकीदार मलाण निवासी लाल सिंह रावणा (54) की बुधवार रात मंदिर परिसर में ही बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। उसका प्राइवेट पार्ट भी काट दिया था। इस वारदात के एक घंटे बाद ही पुलिस ने कातिल को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी मूलतया केरल का रहने वाला है, जो अभी बापूनगर में रहता है।

नजारा देख पुलिस भी सकते में

पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी दीपक के घर से चौकीदार की हत्या के दौरान काम में ली गई मोटरसाइकिल जब्त करने आज दोपहर उसके घर पहुंची। जहां मकान से बदबू आ रही थी। ऐसे में सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने प्रताप नगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मकान को खुलवाया तो अंदर का नजारा देखकर पुलिस भी सकते में आ गई।

यह वीडियो भी देखें

मकान में मिले दो शव

इस मकान में दो शव मिले। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हालत में थे। इनमें से एक का प्राइवेट पार्ट कटा हुआ था। सिर बिखरे हुए थे। खून फैला हुआ था। प्रताप नगर पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया। पुलिस ने बताया कि दीपक नायर के घर में मिले शव उसी के बचपन के दोस्त संदीप भारद्वाज और मोनू टांक के बताए गए हैं। इन दोनों की हत्या भी चौकीदार की हत्या से पहले आरोपित दीपक नायर ने कर दी थी।

Also Read
View All

अगली खबर