भीलवाड़ा

अंग्रेजी स्कूलों में होंगी विविध स्पर्धाएं, बजट आंवटित

बाल वाटिका महात्मा गांधी स्कूलों में होंगे कार्यक्रम

2 min read
Jul 07, 2025
Various competitions will be held in English schools, budget allocated

सरकारी स्कूलों में बच्चों का जन्मदिन मनाने के साथ ही अब उनकी माताओं के बीच भी खेल स्पर्धाएं होेंगी। कम्युनिटी कनेक्ट प्रोग्राम के तहत ये गतिविधियां बाल वाटिका युक्त प्रदेश के 962 महात्मा गांधी स्कूलों में हर माह होंगी। इसमें बच्चों को उपहार के साथ ही अभिभावकों को पुरस्कार दिया जाएगा। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने अलग से बजट के साथ गतिविधियों का कैलेण्डर जारी किया है। दस माह के लिए 30 हजार रुपए का बजट आवंटित किया है। परिषद के प्रदेश परियोजना निदेशक की ओर से जारी पत्र के अनुसार कम्युनिटी कनेक्ट के तहत हर माह बैठक होगी। इसमें बाल वाटिका को सजाकर उस माह में जन्मे बच्चों का एक साथ जन्म दिन मनाया जाएगा। कविता, गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों एवं अभिभावकों को स्कूल की सामुदायिक गतिविधियों से जोड़ा जाएगा।

मां भी बताएगी हुनर

योजना के तहत बच्चों की माताओं के बीच रोमांचक स्पर्द्धाएं भी होंगी। स्कूलों में महिलाओं के लिए नृत्य, गायन, बाधा दौड़, चम्मच दौड़, गिलास दौड़, सितोलिया व धागे में सुई पिरोने सहित उनकी अभिरुचि अनुसार प्रतियोगिताएं होंगी। आयोजन में बच्चों के दादा-दादी व नाना-नानी भी शामिल होंगे। अभिभावकों की स्कूल में सहभागिता बढ़ाने के लिए शिक्षा परिषद ने कलैंडर भी जारी किया है। इसके तहत स्कूलों में जुलाई व दिसंबर में भाषा व विकास, अगस्त व जनवरी में सामाजिक व नैतिक विकास, सितंबर व फरवरी में बौद्धिक विकास, अक्टूबर व मार्च में शारीरिक विकास तथा नवंबर व अप्रेल में सृजनात्मक विकास से संबंधित गतिविधियां करवाना प्रस्तावित होंगी।

इसीलिए पड़ी जरूरत

नई शिक्षा नीति में बच्चों की देखभाल व प्रारंभिक शिक्षा में समाज के सहयोग को जरूरी माना है। ऐसे में पूर्व प्रारंभिक शिक्षा को सहज बनाने व बच्चों के गुणात्मक विकास के लिए शिक्षा विभाग नए सत्र से कम्युनिटी कनेक्ट कार्यक्रम को अपना रहा है। बच्चों के प्रारंभिक शिक्षण में अभिभावकों व समाज की अहम भूमिका को ध्यान में रखते हुए जिले की बालवाटिका वाली महात्मा गांधी स्कूलों में यह कार्यक्रम होंगे।

यूं होगी बजट की क्रियान्विति

  • 400 रुपए नामांकन एवं प्रवेश से संबंधित फ्लेक्स
  • 400 रुपए विद्यार्थियों का फोटो युक्त विवरण फ्लेक्स
  • 1200 रुपए विद्यार्थियों को फोटो युक्त परिचय पत्र
  • 1500 रुपए सामुदायिक जागरूकता स्टेण्डीज फ्रेम
  • 500 रुपए कम्यूनिटी कनेक्ट प्रोग्राम के साथ विद्यालय का बैनर
  • 5000 रुपए शिक्षण अधिगम सामग्री
  • 11000 रुपए मासिक बैठकों पर व्यय
  • 2000 रुपए पुरस्कार के लिए
  • 4000 रुपए जन्म दिवस का आयोजन
  • 3000 रुपए मदर्स कॉम्पीटिशन
  • 500 रुपए प्रत्येक माह की बैठक के फोटो

500 रुपए विविध व्यय

Updated on:
07 Jul 2025 08:56 am
Published on:
07 Jul 2025 08:55 am
Also Read
View All

अगली खबर